Home » कहीं आग न लग जाए…‘ के जज्बे ने साजिद को दिया सम्मान, मुंबई में मिला लाइफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड
मनोरंजन

कहीं आग न लग जाए…‘ के जज्बे ने साजिद को दिया सम्मान, मुंबई में मिला लाइफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड

भोपाल। वैसे उनकी नौकरी नगर निगम में है, काम की जिम्मेदारियां सरकारी दायरों में बंधी हुई हैं और उनकी दिनचर्या भी इसके आसपास ही रची-बसी होती हैं। लेकिन सरकारी जिम्मेदारियों से हटकर उन्होंने हमेशा सुरक्षा और हादसे के दौरान कम नुकसान के हालात पर अपना ध्यान केन्द्रित रखा। सेफ्टी तरीकों से लोगों को वाकिफ कराने का उनका लंबा कार्यकाल उन्हें कई मंचों पर सम्मानित कर चुका है। इसी कड़ी में अब उन्हें मुंबई की एक संस्था किंग्स एक्सपो मीडिया लिमिटेड ने लाइफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड से नवाजा है।
नगर निगम भोपाल के फायर आॅफिसर डाॅ. साजिद खान को मुंबई के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के श्रम मंत्री डाॅ. सुरेश भाई खाड़े थे। इस अवसर पर डाॅ. साजिद की उपलब्धियों और उनकी सेवाओं का जिक्र भी किया गया। गौरतलब है कि साजिद खान फायर सेफ्टी को लेकर सतत जागरुकता और सजकता कार्यक्रम चलाते रहते हैं। वे राजधानी सहित प्रदेशभर के विभिन्न स्कूल-काॅलेज, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम सतत चलाते रहते हैं।

लाॅक डाउन में संभाली थी यह कमान

लाॅक डाउन के दौरान जब सारा शहर बंदिशों में जकड़ा हुआ था और लोग जरूरतमंदों की इंसानी जरूरतों के लिए चिंतित थे, ऐसे में डाॅ. साजिद ने मूक पशु-पक्षियों की फिक्र की। उन्होंने स्व-संज्ञान लेकर शहरभर के विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहने वाले मवेशियों, कुत्तों और पक्षियों के भोजन की व्यवस्था की। लंबे समय चले लाॅक डाउन के दौरान उनकी दिनचर्या इस तरह आम हो गई थी कि बेजुबान पशु-पक्षियों को भी उनके पहुंचने का समय और उनसे मिलने वाली राहत की आदत हो गई थी। समय के साथ उनकी आहट का इंतजार करते यह बेजुबान दिखाई देने लगते थे