प्रणीत शुक्ला
बालाघाट;आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। वारासिवनी में सोमवार 9 अक्टूबर कि दोपहर में संपत्ति विरूपण कार्यवाही के तहत शासकीय भूमि पर लगे बैनर पोस्टर व झंडे हटा दिए है।वहीं जय स्तंभ चौक नेहरू चौक सहित आसपास लगे भूमिपुजन लोकार्पण शिलालेखो पर टैप लगाकर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया गया।पालिका अमले की इस कार्यवाही के तहत दौरान थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान भी पुलिस बल के साथ मौजुद रहें।नगर पालिका अमले द्वारा अचानक शुरू की गई इस कार्यवाही से नगरवासी भी हतप्रद नजर आए। गौरतलब है कि नगर में होने वाले किसी भी राजनैतिक सामाजिक आयोजन पर बड़ी मात्रा में बैनर पोस्टर झंडे आदि लगाए जाते है।लेकिन कार्यक्रम खत्म हों जाने के बावजूद भी यह बैनर पोस्टर झंडे बिजली के खम्बो लाईट के खम्बो पर लगे रह जाते है।जिनकी वजह से दुर्घटना व पॉवर कट जैसी समस्याएं पैदा हों जाती है
हटवाए बैनर पोस्टर झंडे,अतिक्रमणों पर कार्यवाही नहीं
नगर पालिका द्वारा की गई कार्यवाही सवालों के घेरे में है।पालिका अमले द्वारा खंबो में लगे बैनर पोस्टर झंडे तो निकाल दिए गए लेकिन सड़क डिवाइडर सहित शासकीय भूमि पर में लगे निजी स्कूलों दुकानों व होटलो के प्रचार बोर्ड को हटाने की जहमत नहीं उठाई गई।और न ही नगर के दीनदयाल चौक से बस स्टैंड तक सड़क के दोनो ओर लगी एक सैकड़ा से अधिक अवैध ठेलो गुमठीयो और कालेज चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर सड़को तक पांव पसार चुके अतिक्रमणों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।वारासिवनी नगर में पिछले लंबे समय से चारो ओर अतिक्रमणों का जाल बन गया है।इन बेजा अतिक्रमणों ने जहां एक ओर नगर की सुंदरता को लील लिया है तो वही इनकी वजह से नगर के प्रमुख मार्गो के साथ ही आंतरिक मार्ग भी अब सिमटने लगे है।जिस पर कार्यवाही करने में पालिका प्रशासन ने कभी कोई रूचि नहीं दिखाई है लिहाजा समूचा नगर अतिक्रमणों से बुरी तरह घिर गया है।फिलहाल अवैध कालोनियों की बात हो या लीज की भूमि पर धड़ल्ले से जारी अवैध निर्माणों की ऐसे मामलो में जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के आदेशों की किरकिरी करवा चुका पालिका प्रशासन द्वारा संपत्ति विरूपण के तहत आगे कैसी और क्या कार्यवाही की जाती है यह देखना लाजमी होगा
इनका कहना है:-
आदर्श आचार संहिता लागू होने पर शासन के निर्देशों के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शासकीय संपत्ति पर लगे बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है
हितेश गजभिए सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका। वारासिवनी