समाज की धर्मशाला को अपनी ओर से 11 लाख रुपए की नगद राशि भेंट की
घोंसला-महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बालू सिंह वाणिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने और अपने पूज्य पिता भेरु सिंह वाणिया जी की बरसी के उपलक्ष पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन आदर्श गुजराती बलाई समाज की झारड़ा कटन पर बनी भव्य धर्मशाला पर आयोजित किया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष पर बालू सिंह वाणिया ने समाज की धर्मशाला के उत्थान के लिए अपनी ओर से 11 लख रुपए की नगद राशि अपने ऑफिस बैजनाथ से चल समारोह के रूप में निकाल कर भेंट की । बालू सिंह वाणिया अपनी कार पर 11 लाख रुपए की राशि लेकर प्रमुख मार्गो से निकले। चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । आपको बता दें कि उज्जैन अंकपत स्थित धर्मशाला में समाज जन की अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से बालू सिंह वाणिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने और अपने पूज्य पिता की बरसी के उपलक्ष पर उन्होंने भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर 5000 की जनसंख्या में समाज जन का सहभोज का भोग का आयोजन किया। आदर्श गुजराती भलाई समाज की धर्मशाला में मंच पर समाज के वरिष्ठ जनों का पुष्प माला पहनकर स्वागत किया गया । बालू सिंह वाणिया के साथ कार्यक्रम में पधारे अतिथि गणों ने सभा को संबोधित करते हुए समाज हित के लिए अपने विचार व्यक्त किए । बालू सिंह वाणिया ने बताया कि जहां-जहां भी समाज की रजिस्टर्ड धर्मशाला होगी उन सभी धर्मशालाओं को 51000 के नागश राशि उनकी ओर से दी जावेगी। बालू सिंह वाणिया और धर्मशाला समिति ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान और विशेष अतिथि जनपद पंचायत पूर्व अध्यक्ष शिवलाल बोराना, पूर्व विधायक घटिया विधानसभा डॉ नारायण परमार, समाजसेवी विजय सिंह गौतम, बड़नगर जनपद पंचायत अध्यक्ष उमराज सिंह, और संगठन मंत्री उज्जैन महेंद्र सिंह डाबी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया । धर्मशाला समिति की ओर से भी बालू सिंह वाणिया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अशोक लाल रतलाम, कालू राम परमार, शिवम बामनिया आलोट आदि गणमान्य एवं समाज जल उपस्थित रहे।