प्रणित शुक्ला
बालाघाट:वारासिवनी नगर में सोमवार 2 अक्तूबर की दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से जहां गर्मी और उम्मस से लोगो को राहत मिली तो कही कही यह बारिश आफत का सबब भी बन गई।दरअसल वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत वारा के शिवधाम मोहल्ला इलाके में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिर जानें से 2 मवेशियों की मौत हों गई है।मिली जानकारी अनुसार शिवधाम मोहल्ला के वार्ड नंबर 20 निवासी नाथूलाल करकाड़े रोजाना की तरह सोमवार को भी अपनी भैंसो को मोहल्ले मे चराने ले गए थे।सभी भैंसे मोहल्ले में स्थित खाली मैदान में चर रही थी।तभी शाम लगभग 5 बजे अचानक तेज बारिश के साथ बिजली चमकने लगी।और कुछ देर बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से 2 भैसो की मौके पर ही मौत हों गई।गनीमत रही कि भैंस चराने गए भैंस मालिक नाथूलाल व एक अन्य व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में नही आए नही तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता था।दोनो ही भैंसो की मौत से नाथूलाल करकड़े को लगभग 80 हजार का नुकसान हुआ है।पीड़ित मवेशी मालिक नाथूलाल के पुत्र ने थाने जाकर घटना की सूचना वारासिवनी पुलिस को दे दी है।शाम को हुई इस घटना के बाद दोनो ही मृत भैंसे घटनास्थल पर ही पड़ी रही।मंगलवार 3 अक्तूबर को पशु चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार मर्सकोले सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी प्रमोद कटरे द्वारा मौके पर ही मृत भैंसो का पोस्टमार्टम किया गया।वही राजस्व विभाग से मौके पर पहुंचे वारा हल्के के पटवारी शांतनु दुबे सिवनी हल्का पटवारी शिवा पटले द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर जांच प्रतिवेदन तैयार किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पशु मालिक द्वारा मृत भैंसो को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।