Home » रंग मोहल्ला युवाओं को सिखा रहा “प्रभु राम की लीला”, दशहरा पर मंचन भी होगा
मध्य प्रदेश मनोरंजन

रंग मोहल्ला युवाओं को सिखा रहा “प्रभु राम की लीला”, दशहरा पर मंचन भी होगा

भोपाल। आज के इंटरनेट दौर के युवाओं को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने एक अभियान चलाया गया है। प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े आवश्यक तथ्यों को युवाओं और हर देशवासी तक पहुंचाने एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसके समापन पर दशहरा के दिन एक नाट्य मंचन भी होगा।
संस्था रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट भोपाल ने ये अभिनव पहल की है। कार्यशाला के सूत्रधार और इस नाटक के निर्देशक समीर कुकरेजा और अदनान खान ने बताया कि संस्था रंग मोहल्ला युवाओं और युवतियों के लिए लगातार नए नए अवसर विगत कई वर्षों से लेकर आती है। इस दौरान नाट्य कार्यशाला कर नाटकों का मंचन, कॉस्ट्यूम, लाइट्स आदि की जानकारी दी जाती रही है। हाल ही में संस्था ने एक नई कार्यशाला शुरू की है, जिसका नाम प्रभु श्रीराम की लीला है। इस कार्यशाला में 15 आर्टिस्ट को रामलीला की जानकारी दी जा रही है। कार्यशाला पूर्ण होने पर शिवाजी नगर दशहरा मैदान में इसका मंचन भी किया जाएगा।

रंगशाला से युवाओं की तैयारी संस्था रंग मोहल्ला विगत कई वर्षों से रंगकर्म और कार्यशाला में सक्रिय है। संस्था रंगकर्म में रुचि और लगन रखने वाले युवाओं को मंच प्रदान करने का जिम्मा उठा रही है। संस्था ने कुछ महीने पहले छऊ नृत्य कार्यशाला एवं संगीत कार्यशाला का आयोजन किया था। जिसमें उच्च प्रशिक्षण लेकर युवा अब किसी ना किसी स्थान पर कार्य कर रहे हैं।

रामलीला इसलिए जरूरी…

कुकरेजा और अदनान बताते हैं कि राम लीला कार्यशाला एवं मंचन करने का उद्देश्य केवल यह है कि आज के दौर में जो युवा सिर्फ़ एंटरटेनमेंट ढूँढते हैं, उन्हें अपनी संस्कृति से भी अवगत कराया जाए। दशहरा क्यों मनाया जाता है, इस बारे में और गहराई से बताया जाए। उन्होंने कहा कि राम लीला हम हर वर्ष करते हैं लेकिन इस बार राम लीला को और स्पेशल तरीक़े से तैयार किया जा रहा हैं क्योंकि इस बार कि राम लीला हमारी संस्था रंग मोहल्ला के निर्देशक स्वर्गीय प्रदीप अहिरवार को समर्पित कर रहे हैं। प्रदीप अहिरवार राम लीला में लक्ष्मण का किरदार करते थे। बीती 28 जून को प्रदीप का आकस्मिक निधन हुआ है।

राम लीला का निर्देशन वरिष्ठ रामलीला निर्देशक समीर कुकरेजा कर रहे हैं। सह निर्देशन की जिम्मेदारी अदनान खान ने सम्हाली है।