मोहित सोनी
आष्टा । आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हकीमाबाद के रहवासी इन दिनों ग्राम पंचायत के सरपंच मांगीलाल मालवीय ओर सचिव महेंद्रसिंह की लापरवाही,समस्याओं को अनदेखा करने के कारण ग्राम में फैल रही गंदगी, कीचड़ के कारण ग्राम के रहवासियों को आने जाने में तो परेशानी होती ही है, इसके कारण ग्राम में जो गंदगी व्याप्त है उससे प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ा रही है। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच सचिव को शिकायत की लेकिन पद और कुर्सी के मद में मदमस्त ये दोनों जिम्मेदार ये तक भूल गये की जिस पद पर बैठे है वो ग्राम की जनता का ही आशीर्वाद है। ग्राम पंचायत हकीमाबाद में कई घरों का गंदा पानी नालीया नहीं होने के कारण ग्राम की सड़कों, गलियों में बहता रहता है, जिसके कारण घटना दुर्घटना का डर बना रहता है। वही गंदगी से भी लोग परेशान है। ग्रामीण जनों को आ रही है दिक्कत से परेशान कॉलोनी एवं हनुमान जी मोहल्ले के नागरिको ने कई बार सरपंच मांगीलाल मालवीय एवं सचिव महेंद्रसिंह को उक्त समस्या से अवगत करा कर निराकरण करने की मांग की लेकिन समस्या का निदान नही किया। ग्राम के सतीश परमार, बाबूलाल परमार, मनोज प्रजापति, जीवन कुमार, राहुल परमार ने भी कई बार पंचायत में शिकायत की लेकिन कोई फायदा नही हुआ। परेशान लोगो की ओर से सतीश परमार ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई है।