प्रणित शुक्ला
बालाघाट:रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरमाली-नवेगांव के बीच शुक्रवार 12 जनवरी की सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।उधर घटना का पता चलते ही मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चक्काजाम शुरू कर दिया है।घटना की सूचना मिलते ही रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर झाड़ियां अड़ाकर चक्काजाम कर दिया था।घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी खैरलांजी विधायक विवेक पटेल भी मौके पर पहुंचे।विधायक पटेल द्वारा पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए और चक्काजाम समाप्त हुआ।
सगाई का निमंत्रण देकर भेंडारा से घर लौट रहा था धूमेंद्र
मिली जानकारी अनुसार ग्राम ढोके निवासी धूमेंद्र उईके की आगामी 21 जनवरी को सगाई होने वाली थी।धूमेंद्र शुक्रवार 12 जनवरी की सुबह ग्राम भेंडारा से अपनी सगाई का निमंत्रण देकर बाइक से वापस अपने गांव आ रहा था तभी लगभग 11 बजे के आसपास डोंगरमाली से नवेगांव के बीच मार्ग पर धूमेंदे की बाईक को अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहे धूमेंद की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद आरोपी अज्ञात पिकअप का चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया।घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने नवेगांव डोंगरमाली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।जिससे कुछ देर के लिए सड़क के दोनो ओर वाहनों की कतारें लग गई थी।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी लगातार ग्रामीणों को समझाते रहे लेकिन ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने और आरोपी पिकअप सहित आरोपी चालक को मौके पर लाने की मांग पर अड़े हुए थे। बहुत देर तक ग्रामीणों का यह चक्काजाम चलता रहा। उधर हादसे में एक युवक की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही वारासिवनी खैरलांजी विधायक विवेक विक्की पटेल मौके पर पहुंचे।विधायक पटेल ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए परिवार की हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीण माने और चक्काजाम समाप्त हुआ।ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण व सड़क के दोनों ओर फैली झाड़ियों की सफाई करवाने की मांग की।ग्रामीणों की मांग पर विधायक विवेक पटेल ने एसडीओ से तत्काल झाड़ियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए है।वही रामपायली थाना प्रभारी को अज्ञात पिकअप वाहन की तलाश कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।विधायक पटेल ने कहा है कि पीड़ित परिवार को शासन की हर योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा