Home » ऑल इंडिया महिला वालीवाल टूर्नामेंट फाइनल में पुणे का कब्जा
मध्य प्रदेश

ऑल इंडिया महिला वालीवाल टूर्नामेंट फाइनल में पुणे का कब्जा

कायदी में 4 दिवसीय आल इंडिया व्हालीबॉल टूर्नामेंट का समापन

प्रणित शुक्ला

बालाघाट:वारासिवनी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत कायदी में 4 दिवसीय ऑलइंडिया व्हालीबॉल स्पर्धा का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।लगातार 7 वर्षों से आयोजित की जा रही इस ऐतिहासिक स्पर्धा में इस वर्ष पुरूष वर्ग से सीआईएफ रांची, केरला एयरफोर्स, कर्नाटक एकेडमी, तमिलनाडु पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस, कामठी आर्मी नागपुर, बीएसएफ जालंधर एवँ सिकंदराबाद रेल्वे की टीम ने शामिल होकर खेल के जौहर दिखाए तो वहीँ महिला टीमों में मदुराई तमिलनाडु, तमिलनाडु पुलिस, नागपुर, रायपुर, कलकत्ता, दिल्ली, आसाम, आगरा एवँ पुणे की टीमों ने भाग लिया।7 जनवरी को हुए महिलाओं के फाइनल मैच में कलकत्ता ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर पुणे की टीम को 3–2 के अंतर से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।रविवार को हुए इस रोमांचक मैच में कलकत्ता की टीम एक समय आसान जीत की ओर दिखाई दे रही थीं लेकिन पुणे की टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर कलकत्ता की टीम के पशीने छुड़ा दिए थे और एक समय मैच को बराबरी पर लाकर खड़े कर दिया था लेकिन अंतिम दौर में कोलकाता के खिलाड़ियों ने अपने अनुभव के दम पर पुणे की टीम को मात देकर महिला वर्ग फाइनल खिताब में जीत दर्ज की । कायदी में आयोजित व्हालीबॉल के इस महाकुंभ के महिलाओं के फाइनल मैच को देखने बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे वारासिवनी-खैरलाँजी क्षेत्र के विधायक विवेक विक्की पटेल,सरपंच श्रीमती रेखा जितेंद्र नगरगड़े, जनपद सदस्य जितेंद्र सिर्फ उर्फ जीतू राजपूत ,सुदेश गुड्डू सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व आसपास से आए खेलप्रेमी मौजूद रहे।टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे पर पहुंचे बरघाट के मशहूर व्यंगकार बांगा और बनवारी सेठ आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे।दोनो ने ही अपनी जोरदार व्यंग प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बांगा व बनवारी सेठ ने विधायक विवेक पटेल एवं श्रीमती अनुभा मुंजारे को जीत की शुभकामनाएं दी।विवेक पटेल की प्रशंसा करते हुए बनवारी व बांगा ने आम लोगो से कहा कि अपनी-अपनी पार्टियां चुनना अलग बात हैँ लेकिन वारासिवनी क्षेत्र की जनता ने बता दिया हैँ हम पार्टी को तों चुनते ही चुनते हैँ मगर एक अच्छे व्यक्ति को भी चुनते हैँ मैं हमेशा कहता हूँ युवाओ को आगे लाओ क्षेत्र बचाओ अब युवा आ गया हैँ, वारासिवनी में छा गया हैं सबके मन को भा गया हैँ मतलब मामला फँस गया हैँ

जनता ने मुझे जिताया मैं हमेशा ऋणी रहूंगा:विवेक पटेल

विधायक विवेक पटेल ने कहा की कायदी में हर वर्ष होने वाले व्हालीबॉल टूर्नामेंट की एक अलग ही पहचान हैँ बीते 8 वर्षो से लगातार यहां टूर्नामेंट हो रहा हैँ मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन से हम बात करेंगे की प्रदेश की सभी टीमें अगली बार यहां आए और अपने खेल के जौहर दिखाए उन्होंने ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोंगो के द्वारा मुझे जो आशीर्वाद दिया हैं।इसके लिए मैं जीवन भर ऋणी रहूंगा।कायदी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।विवेक पटेल ने ग्रामीणों से कहा आपको मेरे से मिलने वारासिवनी नही आना पड़ेगा मैं खुद आपके पास आऊंगा।