बिटोड़ी में हुआ विधायक पटेल व श्रीमती अनुभा मुंजारे का सम्मान
प्रणित शुक्ला
बालाघाट:वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बिटोड़ी में शनिवार 6 जनवरी को वारासिवनी से विधायक विवेक पटेल एवं बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया।विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार बिटोड़ी पहुंचे दोनो ही विधायको की जोरदार आतिशबाजी के साथ अगुवाई करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका आत्मीय सम्मान किया।इस दौरान विधायक विवेक पटेल व श्रीमती अनुभा मुंजारे ने खुली जीप में सवार होकर गांव में रोड शो किया और ग्रामीणों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक विवेक पटेल से शासकीय स्कूल की बाउंड्रीवॉल व सामुदायिक भवन बनाए जाने की मांग की।विधायक पटेल ने जल्द से जल्द ग्रामीणों की मांग पूरी करने का विश्वास दिलाया है।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीतू राजपूत ग्राम के पूर्व सरपंच तेजराम नगपुरे राजकुमार चौधरी देवी लिल्हारे मनोज लिल्हारे संतोष ठकरेले संदीप राणा मुकेश बहेटवार राजू नगपुरे पूना नगपुरे जितेंद्र लिल्हारे मंगल उपवंशी महेश लिल्हारे बंशीलाल नगपुरे सोमलाला उपवंशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहें।
क्षेत्र के विकास में कभी नही होगा कोई भेदभाव:विवेक पटेल
ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र के विधायक विवेक पटेल ने कहा कि राजनीति में जनता ही सब कुछ होती हैँ जनता किसी को भी गद्दी पर बिठा सकती है और गद्दी से उतार भी सकती है।इसलिए जनता ही हमारे लिए सब सर्वोपरि हैँ।राजनीति में पद को लेकर कभी गुमान नही करना चाहिए लेकिन लगता हैँ कुछ लोगो को इस तरह का गुमान अभी भी हैँ।विवेक पटेल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कभी कोई भेदभाव नहीं होगा हमें दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर वारासिवनी खैरलांजी का सर्वांगीण विकास करना हैँ।हम कभी किसी के साथ भेदभाव नही करेंगे।जो जनता को डराते थे जनता ने उन्हें हराकर सबक सीखा दिया है।राजनीति एक अलग विषय हैँ हम सभी के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे हमने तमाम अधिकारियों से यह बता दिया हैँ मेरे क्षेत्र में जनता को कोई परेशानी नही होनी चहिये मुझ जैसे कार्यकर्ता को आपने जिताया हैँ।जनता का कोई काम नही रुकेगा जो काम बोलोगे पूरा होगा हम सबने मिलकर रावण का वध किया हैँ मैने कहाँ था मेरे विधायक बनने के बाद मेरे क्षेत्र की जनता को कोई परेशान नही करेगा।वही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि आप सभी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विवेक पटेल जी को जिताया हैँ अब हमारा काम हैँ क्षेत्र में विकास करना हम जितना भी जनता का आभार करे हमारे लिए कम हैँ लोकतंत्र वह ताकत हैँ जो राजा को भी धरती में बैठा दे और आप लोगो ने वही किया नेता ऐसा ही होना चहिये जो जनता के सुख:दुख में साथ खड़ा रहें आप लोगो ने हमें भोपाल जाकर आवाज उठाने की ताकत दी हैँ हम आप लोगो की हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।वही उन्होंने कहा की ग्राम में स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति बहुत जर्जर हो चुकी हैँ हम बहुत जल्द शहीद भगत सिंह की नई मूर्ति ग्राम में लगवाएंगे