Home » प्रदेश भर में लुढ़का पारा, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन,एमपी के कई जिलों में बारिश से अचानक गिरा तापमान
मध्य प्रदेश

प्रदेश भर में लुढ़का पारा, अभी और बढ़ेगी ठिठुरन,एमपी के कई जिलों में बारिश से अचानक गिरा तापमान


फ़रहान खान

6 जनवरी तक मध्य प्रदेश में ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपाल:नया साल आते ही प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। ठिठुरन धीरे- धीरे जोर पकड़ रही है। पिछले दो दिनों से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। कई शहरों में पड़े मावठे ने वातावरण में ठंडक घोल दी है। बादलों के चलते जहां रात का तापमान ऊंचा बना हुआ है, वहीं दिन में धूप न निकलने और बूंदाबांदी के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम बिगड़ा रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, भोपाल, रायसेन, शाजापुर, देवास इंदौर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, हरदा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना सतना और रीवा में हल्की वर्षा/बूंदाबांदी हुई।वही कोहरे ओढ़े शहरों की हम बात करे तो प्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां,ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दमोह, पन्ना और सतना में घना कोहरा छाया रहा। इसके अतिरिक्त उज्जैन, आगर, राजगढ़, देवास, शाजापुर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, दक्षिणी खरगौन, रायसेन, भोपाल, विदिशा, नरसिंहपुर, शहडोल, अनूपपुर, में रीवा और सीधी में भी कोहरा रहा।राजधानी भोपाल में सुबह से पानी गिर रहा है वही 6 जनवरी तक कई शहरों में पानी और ओले गिरने का अंदेशा है कई शहरों ने कोहरे की चादर ओढ़ रखी है वही कई जगहों पर बूंदाबांदी जारी है