Home » जनता से अच्छा व्यवहार करे नपा अधिकारी-कर्मचारी:पटेल
मध्य प्रदेश

जनता से अच्छा व्यवहार करे नपा अधिकारी-कर्मचारी:पटेल

विधायक पटेल ने किया नगर पालिका का औचक निरिक्षण

प्रणित शुक्ला

बालाघाट:नगर में तेजी से बढ़ते अतिक्रमण और सड़को पर आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी के चलते चर्चा में रहने वाली नगर पालिका एक बार फिर सुर्खियों में है।दरअसल पिछले दिनों टैक्स वसूली के लिए पालिका प्रशासन द्वारा कुछ दुकानों को सील किए जाने की कार्यवाही के बाद से ही पालिका प्रशासन दुकानदारों सहित आम लोगो में हड़कंप सा मच गया है।वही हाल ही में दुकानों के सामने लगे टीन शेड हटाए जाने के लिए पालिका द्वारा जारी नोटिस ने आग में भी घी जैसा काम किया है।इन सब के बीच क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विवेक विक्की पटेल ने गुरुवार 4 जनवरी को नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।विधायक पटेल के अचानक नगर पालिका पहुंचने से वहा अफरा तफरी मच गई। सीएमओ दिशा डहेरिया उपयंत्री सुमित मोटवानी सहित पालिका के अन्य कर्मचारियों ने विधायक विवेक पटेल की अगवानी की।विधायक पटेल ने पालिका कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में जाकर वहा से संबंधित कामकाज की जानकारी लेते हुए कर्मचारियों से मुलाकात की।पूर्व में 5 वर्ष नपाध्यक्ष रह चुके विधायक विवेक पटेल को अपने बीच पाकर पालिका कर्मचारी बेहद खुश नजर आए।कर्मचारियों ने उनसे 3 माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या बताते हुए जल्द से जल्द वेतन दिलाई जाने की मांग की।विधायक पटेल ने सीएमओ दिशा डहेरिया उपयंत्री सुमित मोटवानी से पालिका द्वारा की जा रही टैक्स वसूली व अन्य कार्यवाहियों को लेकर जवाब तलब भी किया

जनता से अच्छा व्यवहार करे नपा अधिकारी-कर्मचारी:पटेल

विधायक विवेक पटेल ने नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को आम जनता से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि जनता ने हमे अपना जन प्रतिनिधि चुना है।अगर जनता परेशान होगी तो हमको भी परेशानी होगी।गौरतलब है कि हमेशा की तरह आर्थिक संकट से गुजर रहे नगर पालिका प्रशासन द्वारा हाल ही में टैक्स वसूली को लेकर कुछ दुकानों को सील कर दिया था।इस कार्यवाही के दौरान नगर के एक व्यापारी द्वारा उसकी गैरमौजूदगी में दुकान को सील करने व सीएमओ दिशा डहेरिया द्वारा अभद्रता किए जाने की शिकायत की थी।इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने मिली थी।वही नगर पालिका के सफाई कर्मियों को लगभग 3 माह से वेतन नहीं मिला है।जिसके चलते कर्मचारी बेहद परेशान है।इन सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए विधायक विवेक पटेल आज पहली बार नगर पालिका पहुंचे थे।इस दौरान नपा सीएमओ सुश्री दिशा डहेरिया,सुमित मोटवानी, जीतू राजपूत, कैलाश दुल्हानी, जग्गी सरदार, चिंटू जैन परमेंद्र हेड़ाऊ नितिन जैन सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें