Home » विधानसभा निर्वाचन:पहले दिन 3 लोगो ने क्रय किया नामांकन पत्र
मध्य प्रदेश

विधानसभा निर्वाचन:पहले दिन 3 लोगो ने क्रय किया नामांकन पत्र


प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने मिलेगा मात्र 6 दिन का समय

प्रणित शुक्ला

बालाघाट:ध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार 21 अक्टूबर को निर्वाचन अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हों गई है।कही प्रत्याशी स्वयं नामांकन पत्र लेने आते है तो कई प्रत्याशी अपने प्रतिनिधियों को भेजते है।वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 112 से नाम निर्देशन पत्र भरने के प्रथम दिन 3 लोगो ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया है जो कि निर्दलीय है।जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने वारासिवनी पहुंचकर निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया।इस दौरान वारासिवनी की सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम कामनी ठाकुर मौजूद रही।कलेक्टर डॉ मिश्रा ने निर्वाचन कार्यालय में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वारासिवनी आरओ एसडीएम कामनी ठाकुर को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए है।निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत निर्वाचन प्रक्रिया की शुरुवात के पूर्व ही प्रशासन द्वारा स्थानीय एसडीएम कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए थे।शनिवार सुबह से ही एसडीएम कार्यालय में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। एसडीओपी अभिषेक चौधरी के निर्देशन में टीआई शंकर सिंह चौहान स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे।निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज जिन तीन व्यक्तियों ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किए है उनमें मनोज पिता धन्नुलाल मेहरबान निवासी वार्ड नंबर 6 वारासिवनी राजकुमार चौधरी पिता ढिमरू जी चौधरी निवासी ग्राम सिकंदरा वारासिवनी चितरंजन पिता शंकर साव पिपरेवार निवासी ग्राम आरंभा तहसील खैरलांजी शामिल है।पहले दिन किसी भी व्यक्ति ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने मिलेगा मात्र 6 दिन का समय

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे।वही नामंकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है।15 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना व परिणाम घोषित किए जाएंगे।गौरतलब है कि अवकाश के दिनों में नामांकन पत्र नही लिए जा सकेंगे। दरअसल 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 4 दिन अवकाश रहेगा।22 अक्टूबर को रविवार, 24 अक्टूबर को दशहरा और 28 अक्टूबर को चतुर्थ शनिवार एवं 29 अक्टूबर रविवार को उम्मीदवार नाम निर्देशन-पत्र नहीं ले सकेंगे।लिहाजा प्रत्याशियों को नामांकन फार्म जमा करने के लिए मात्र 6 दिनो का ही वक्त मिलेगा।