Home » चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में ट्रेन के नीचे गिरी महिला,घायल महिला की हालत गंभीर,डीएचबी में किया गया भर्ती
Uncategorized मध्य प्रदेश

चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में ट्रेन के नीचे गिरी महिला,घायल महिला की हालत गंभीर,डीएचबी में किया गया भर्ती

प्रणित शुक्ला

बालाघाट:हम चाहे ट्रेन में सफर कर रहे हो या बाईक बस या कार में दुर्घटना से देर भली यह पंक्तियां हमें हमेशा याद रखनी होती है।भारतीय रेल्वे का यह प्रसिद्ध व महत्वपूर्ण जुमला हमेशा हमे हादसों व दुर्घटना से बचने की सीख देता है।लेकिन सफर के दौरान अनावश्यक जल्दबाजी और लापरवाही कभी कभी जानलेवा भी साबित हो सकती है।जिसकी बानगी शनिवार 14 अक्तूबर को वारासिवनी रेल्वे स्टेशन में देखने मिली जहा सुबह 9 बजे कटंगी से बालाघाट जा रही ट्रेन बालाघाट के लिए निकल चुकी थी तभी चलती हुई उस ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक महिला ट्रेन के नीचे जा गिरी गनीमत रही कि महिला ट्रेन के चक्को की चपेट मे आने से बचते हुए रेल्वे ट्रैक के बीच में जा गिरी।ड्राईवर द्वारा तत्काल ट्रेन को रोका गया और रेस्क्यू कर घायल महिला को बाहर निकाला गया।अचानक हुई इस दुर्घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई थी और उसका एक हाथ भी फ्रैक्चर हों गया है।जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से वारासिवनी सिविल अस्पताल ले जाया गया।जहा प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।मिली जानकारी अनुसार नगर के वार्ड नंबर 4 बैगा मोहल्ला निवासी जानकी पति आनंद वरकड़े उम्र 45 वर्ष ट्रेन से रोज बालाघाट जाकर घरों दुकानों से भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करती थीं।शनिवार की सुबह भी जानकी वारासिवनी से बालाघाट जा रही चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ है।