मोहित सोनी
आष्टा । नगर की सांई कालोनी में जयश्री गरबा महोत्सव का नगर की समाजसेविका डॉक्टर श्रीमति अर्चना सोनी, डॉक्टर श्रीमति नेहा अरोरा, श्रीमति कृष्णा जी सोनी ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी की पूजन, आरती, दीप प्रज्वलन कर किया। बाबा रामदेव मन्दिर के पुजारी रूपकिशोर जी ने मंत्रोचार के साथ पूजन कार्य सम्पन्न कराया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्तिथ डॉ अर्चना सोनी, नेहा अरोरा, कृष्णा सोनी, भजन गायिका वंशिका गोस्वामी, मंच संचालक मयूरी शर्मा, सभी संगीत कलाकारों का जयश्री गरबा महोत्सव की प्रमुख सुनीता सोनी, आशा सोनी, मधु परमार, अभिलाषा मेवाड़ा, विद्या राठौर, लीला राजपूत,रानी बोहरा, श्वेता पांडे, नेहा सिंह, संगीता संचेती, किरण पारख, राधा भोजवानी, प्रतिभा नागर, पुष्पा पोरवाल, साधना राय,कमला गोखरू, नीलिमा बैरागी, रानी राठौर, रुक्मणी महेश्वरी,सहित अन्य सभी महिला सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जयश्री गरबा महोत्सव में प्रथम दिन ओपन गरबा रखा गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं युवतियों ने गरबे के माध्यम से माता रानी की भक्ति की। गरबे में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। उक्त गरबा महोत्सव का यह दूसरा वर्ष है। जयश्री ज्वैलर्स परिवार द्वारा आयोजित उक्त गरबा महोत्सव केवल महिलाओं के लिए सांई कॉलोनी में आयोजित किया जाता है। जिसमें मंच संचालन से लेकर अंत मे आभार तक कि सभी प्रक्रिया महिला सदस्यो द्वारा ही सम्पन्न कराई जाती है।