फरहान गौरी
उज्जैन। नाबालिक बालिका से रेप केस के बाद उज्जैन में इन दिनों रिक्शा चालक पुलिस के रेडार थे ही की उज्जैन में ई-रिक्शा चालक तीन पहिए के ई-रिक्शा को दो पहिया पर चला कर लोगों के लिए जान जोखिम डालने का वीडियो वायरल हो गया।
यह वीडियो मुरलीपुरा से शंकराचार्य मार्ग के आसपास का बताया जा रहा है।इस स्टंट का वीडियो किसी नागरिक द्वारा पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा को प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना प्रभारी यातायात निरी. दिलीप सिंह परिहार द्वारा अपने सहायक स.उ.नि. उमेश कुमार पाण्डेय की सहायता से ई-रिक्शा को तत्काल पकड़कर थाना यातायात में खड़ा कर न्यायालय चालान की कार्यवाही की गई।चालक का नाम मोहम्मद अब्दुल करीम उम्र 22 वर्ष बताया जा रहा है जो कि महाकाल मार्ग उज्जैन का निवासी हैं, चालक के विरुद्ध बिना लायसेंस के खतरनाक तरीके से वाहन चलाने तथा ई-रिक्शा मालिक के विरुद्ध अनाधिकृत व्यक्ति को वाहन चलाने के लिये देने की धाराओं में चालान किया गया।
गौरतलब है कि इन दिनों उज्जैन पुलिस रिक्शा चालकों को लेकर एक्शन मोड में और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए ये संकेत दिए हैं कि ई रिक्शा चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.