उज्जैन। उज्जैन पुलिस द्वारा गुम और चोरी हुए मोबाइल को लेकर पुलिस कप्तान सचिन शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की मोबाइल को खोजकर उनके मालिकों को सौंप दिए गए। ये सभी मोबाइल बाबा महाकाल की सवारी और विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं के गुम या चोरी हो गए थे। कुल 131 मोबाइल है इनकी क़ीमत लगभग 26 लाख रुपए बताई जा रही है।
चोरी हुए अपने मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई ,लोगो ने उज्जैन पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया और काफी सराहना की, गौरतलब है की इस से पहले भी उज्जैन पुलिस द्वारा इसी वर्ष 2023 में 22 लख रुपए के 104 मोबाइल धारको को वापस लौटाए थे। उज्जैन पुलिस की लगातार मिल रही कामयाबी में हमेशा की तरह में इस बार भी सराहनीय योगदान उप निरीक्षक प्रतीक यादव साइबर सैल प्रभारी , उप निरीक्षक फाल्गुनी पाल आई टी सैल प्रभारी, सउनि रामप्रकाश वाजपाई , प्र.आर प्रेम समरवाल, प्र.आर राजपाल चंदेल, प्र.आर सोमेंद्र दुबे,प्रआर कुलदीप भारद्वाज, प्रआऱ रुपेश बेंडवाल, प्रआर महेश जाट, प्र.आर अनीस मंसुरी, आर राहुल, आर गुलशन, आर बलराम, आर नितिन , आर प्रिंस छाबड़ा, सैनिक सुनिल, म.आर रागिनी पाण्डेय, म.आर सुर्यांशी चौहान, म.आर पूजा परमार का विशेष योगदान रहा।