Home » अकील के उत्तरी किले में एक और दरार, आमिर ने सड़क पर आकर जताया दावा
मध्य प्रदेश

अकील के उत्तरी किले में एक और दरार, आमिर ने सड़क पर आकर जताया दावा


आनन फानन में निकली रैली, जुटे हजारों आमिर समर्थक

भोपाल। राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा के मजबूत कांग्रेसी किले में रविवार को एक और सेंध लग गई है। करीब 6 बार के विधायक आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर ने सड़कों पर उतर कर कांग्रेस से टिकट दावेदारी पेश कर दी है। कांग्रेसी झंडों के साथ निकले हजारों आमिर समर्थकों ने आमिर के लिए अपना विश्वास जताया। 15 अगस्त को पैगाम ए मुहब्बत रैली के दौरान बने पारिवारिक विघटन के बाद से ही इस स्थिति की उम्मीद की जा रही थी।

पूर्व मंत्री और उत्तर विधानसभा से करीब 6 बार के विधायक आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर अकील ने रविवार को डीआईजी बंगला से रैली शुरू की। चुनावी अभिवादन करते हुए आमिर हजारों समर्थकों के साथ सिंधी कॉलोनी चौराहे तक पहुंचे। उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आमिर जिंदा है, उसके समर्थकों का स्नेह और आशीर्वाद भी कायम है। साथ ही क्षेत्र की अवाम पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वे इस चुनाव उन्हें खिदमत का मौका देंगे। गौरतलब है कि आनन फानन में बना रैली निकालने के प्रोग्राम में पहले उत्तर विधानसभा के विभिन्न इलाकों तक पहुंचने की तैयारी की गई थी। लेकिन प्रशासनिक अनुमति न मिलने के चलते इसको सिंधी कॉलोनी पर ही समाप्त कर दिया गया।

आमिर की दावेदारी के मायने

आमिर अकील को पूर्व मंत्री आरिफ अकील का सबसे मजबूत स्तंभ माना जाता है। अकील के कमोबेश सभी सियासी, प्रशासनिक और क्षेत्र की जनता से जुड़े काम वही देखते आए हैं। आमिर के सियासी कैरियर में नगर निगम से पार्षद और एमआईसी मेंबर की उपलब्धि जुड़ी है। अकील की बीमारी के चलते उम्मीद की जा रही थी कि वे अपने वारिस के तौर पर आमिर को आगे करेंगे। लेकिन अकील ने 15 अगस्त की पैगाम ए मुहब्बत रैली में आमिर की बजाए अपने मंझले बेटे आतिफ अकील के नाम का ऐलान कर दिया। तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि आमिर कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं।

और भी हैं उत्तर के पुत्तर

उत्तर विधानसभा से लंबे समय से एक चुनाव हार चुके कांग्रेसी नेता नासिर इस्लाम भी दावा कर रहे हैं। उनकी लगातार सक्रियता और प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उम्मीदवारी दिलाने का आश्वासन दे रखा है। इधर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद को आगे किया है। सऊद के साथ आरिफ अकील हुए पूर्व पार्षदों का एक बड़ा मजमा है। इन्होंने मिलकर एक महा गठबंधन का गठन भी किया है। इसके अलावा उत्तर विधानसभा से कांग्रेस नेता यासिर हसनात भी अपना दावा जता रहे हैं।

आमिर बोले, भाई की दुआएं लेकर ही निकला हूं…

कांग्रेस नेता आमिर अकील ने किसी तरह के पारिवारिक विवाद या आपसी खींचतान की स्थिति से इंकार किया है। उनका कहना है कि वे बड़े भाई की दुआएं लेकर ही बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि बड़े भाई की क्षेत्र के लिए बरसों की सेवाएं और पार्टी के लिए समर्पण को राह मिलेगी। आमिर ने विश्वास जताया कि उन्हें कांग्रेस द्वारा क्षेत्र से टिकट दिया जाएगा। साथ ही अवाम उन्हें खिदमत का मौका देगी।