भोपाल। शहर की बवकार शख्सियत पीर साहब बादशाह मियां ने अपने निवास बाब-ए-कमर में आमद-ए-रसूल पर एक नातिया मुशायरे की मेहफिल का आयोजन किया। देर रात तक चली इस मेहफिल में कई नामी शायरों ने अपने कलाम पेश कर श्रोताओं को बांधे रखा। इस मौके पर शहर साहित्यकारों, शायरों, सहाफियों और गणमान्य नागरिकों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत संचालक डाॅ. अंजुम बाराबंकवी ने पीर साहब के परिवार के मरहूमीन इक्तेदार पाशा गुडडू भाई और अतहर पाशा को खिराज-ए-अकीदत से की। इसके बाद शहर के सहाफियों डाॅ. मेहताब आलम, मुशाहिद सईद खान, डाॅ. नजर मेहमूद, डाॅ. कमर अली शाह, खान अशु, फरहान खान का एजाज किया गया। पीर साहब ने सम्मान स्वरूप शाॅल, श्रीफल, पुष्पमाला और प्रतीक चिन्ह के साथ अपनी खास दुआओं से नवाजा। कार्यक्रम में उस्ताद शायर डाॅ. युनूस फरहत, प्रो. नौमान खान, अली अब्बास उम्मीद, इकबाल मसूद बतौर मेहमान-ए-खास मौजूद थे।