Home » मिनी गोवा कहलाने वाले हनुवंतिया में हुआ हादसा,करोड़ों रुपए का क्रूज डूबा पानी में – पर्यटन विभाग की लापरवाही आई सामने
मध्य प्रदेश

मिनी गोवा कहलाने वाले हनुवंतिया में हुआ हादसा,करोड़ों रुपए का क्रूज डूबा पानी में – पर्यटन विभाग की लापरवाही आई सामने

रोमी सलुजा

खंडवा। मिनी गोवा के नाम से जाना जाने वाला हनुवंतिया पर्यटन स्थल जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पसंदीदा पर्यटक स्थल है। जहां प्रदेश के कैबिनेट मंडल की बैठक भी आयोजित हो चुकी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने परिवार सहित यहां शेर सपाटा भी करने पहुंचते हैं आने वाले समय में जल महोत्सव का आगज भी होने वाला है और जहां जानकारी से शनिवार की रात्रि को तेज हवा आंधी के चलते करोड़ों रुपए की लागत से बना क्रूज पूरी तरह पानी की तेज लहरों के चलते पलटी खा गया खंडवा जिले का विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हनुवंतीया में पर्यटन विकास निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां रविवार की रात को तेज हवा आंधी में निगम का लाखो रुपए की लागत से बना क्रूज हाउस बोर्ड पानी मे डूब गया।जिससे शासन को लाखो रुपए की चपत तो लगी है साथ ही बताते हैं कि पर्यटन विकास निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की भारी लापरवाही सामने आ रही है।
जिले में विगत कुछ दिनों से तेज हवा आंधी के साथ लगातार बारिश हो रही है ऐसे में यहा के जिम्मेदारों द्वारा शासन की बहुमूल्य क्रूज हाउस बोर्ड को सुरक्षित स्थान पर रखना था जिससे तेज हवाओं एवं ज्यादा बारिश होने की स्थिति में कोई नुकसान ना हो ।

इनका कहना= तेज हवा आंधी के चलते क्रूज बोर्ड का एक हिस्सा पानी में गिर चुका है अभी पर्यटन की टीम आकर स्थल का निरीक्षण करेगी उसके बाद ही बोट को खड़ी की जाएगी

सुभाष अग्रवाल हनुवंतिया पर्यटन स्थल प्रबंधक