Home » बरसते पानी मे वारासिवनी पुलिस ने की कॉम्बिंग गश्त,13 आरोपी गिरफ्तार,निगरानी गुंडा बदमाशो की हुई चेकिंग
मध्य प्रदेश

बरसते पानी मे वारासिवनी पुलिस ने की कॉम्बिंग गश्त,13 आरोपी गिरफ्तार,निगरानी गुंडा बदमाशो की हुई चेकिंग

प्रणित शुक्ला

बालाघाट:जिले के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के निर्देशों पर एवं वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक चौधरी के निर्देशन मे वारासिवनी पुलिस ने गुरुवार 22 सितंबर को कॉम्बिंग गश्त की।
थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में शुरू हुई कॉम्बिंग गश्त बरसते पानी में भी जारी रही।इस दौरान वारासिवनी पुलिस की 3 अलग अलग टीमें पूरी रात सड़कों पर नजर आई।पुलिस ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई कॉम्बिंग गश्त में उपनिरीक्षक राजकुमार हिरकने चंद्रजीत यादव डॉ रणजीत रघुवंशी सहायक उपनिरीक्षक तरुण सोनेकर महल सिंह धुर्वे बखत सिंह परते धनेश वल्के प्रधान आरक्षक क्रमांक 239 विवेक त्रिपाठी,954 समारू सिंह ऊइके 961 अवधेश चौधरी,महिला आरक्षक 391 राधिका बघेल,579 राजकुमारी आरक्षक 1293 पप्पू उईके 235 वसीम खान 238 विकास चौरे की सराहनीय भूमिका रही।गौरतलब है कि पुलिस थानों में वारंट के लंबित मामले बढ़ने,आरोपियों के फरार होने साथ ही वारंट तामीली नहीं होने से न्यायालय में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित रह जाते है।यही वजह है कि पुलिस कॉम्बिंग गश्त के माध्यम से स्थाई वारंटियो की धरपकड़ करती है।

13 आरोपी गिरफ्तार निगरानी गुंडा बदमाशो की हुई चेकिंग

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र में गुरुवार रात विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई जिसके तहत थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से पुलिस की 3 अलग अलग टीम द्वारा 1 स्थाई वारंट व 12 गिरफ्तारी वारंट की तामिली कर 13 आरोपियों को गिरफतार किया गया।वही आधा दर्जन गुंडा बदमाश व 7 निगरानी बदमाश साथ ही जिला बदर किए गए 2 आरोपियों की सरप्राइज चेकिंग भी की गई।निगरानी व गुंडा बदमाशो की सर प्राइज चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।