रोमी सलुजा
खंडवा :राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है और शीघ्र ही मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की आचार संहिता भी लागू होने वाली है राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के लगातार दौरे व सभाएं कार्यक्रम हो रहे हैं इसी बीच खबर है कि क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा आएंगे अधिकृत जानकारी देते हुए अवधेश सिंह सिसोदिया को नागिन पटेल ने बताया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में आएंगे जिसमें 27 शाम को ओंकारेश्वर पहुंचेंगे रात्रि विश्राम के बाद 28 सुबह ओंकार महाराज दर्शन आरती पश्चात मुंदी में जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे वहीं दोपहर में पुनासा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाम को भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। राजनीतिक जानकारों की माने तो खंडवा जिले की एकमात्र मांधाता विधानसभा सीट जहां पर बहुत ही राजनीतिक उठापटक जारी है और टिकट को लेकर अंतिम दौर में कई प्रकार के कयास लग जा रहा है इसी बीच कांग्रेस में अलग-अलग वरिष्ठ नेताओं का वृद्धाहसत प्राप्त टिकट की चाह रखने वाले नेता अपनी अपनी जोर अजमाइश के साथ भोपाल दिल्ली लॉबिग भी कर रहे हैं। इसी बीच बताते हैं कि आखिरी निष्कर्ष वह क्षेत्र की वस्तु स्थिति को समझने के लिए वरिष्ठ नेता श्री सिंह को फिर मांधाता विधानसभा आ रहे है जिसे लेकर आने वाले दिनों में टिकट को लेकर राह आसान हो सके उम्मीद जता ई जा रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह के मांधाता आने पर दावेदारों की अपनी अपनी बातचीत और पक्ष रखने का फिर एक बार मौका मिल सकता है पर संशय बना हुआ है कि आखिरकार कांग्रेस को लेकर अंतिम दौर में कौन टिकट में सफलता हासिल कर पता है और किस निराशा हाथ लगेगी यह तो आने वाले दिनों में ही तय हो पाएगा पर कहीं ना कहीं क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सिंह के आगमन की खबर राजनीतिक हलचल कांग्रेस में तेज हो गई हैं।