Home » पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कामकाज पड़ा ठपमप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने दिया हड़ताल को समर्थन
मध्य प्रदेश

पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कामकाज पड़ा ठपमप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने दिया हड़ताल को समर्थन


प्रणित शुक्ला

मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर प्रदेश सहित जिले के सभी पटवारी अनिश्चित हड़ताल पर हैं।प्रदेश संगठन के अनुरूप पटवारियों ने 22 अगस्त से 3 दिन का सामूहिक अवकाश लिया और 28 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी थी।जो अब तक जारी है।पटवारी संघ वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 2800 रूपए किए जाने एवं स्मार्ट फोन सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है।पटवारी संघ की यह अनिश्चितकालीन हड़ताल पिछले 3 सप्ताह से जारी है।अपनी मांग मनवाने के लिए पटवारी संघ द्वारा तिरंगा रैली रक्त दान जैसे सामाजिक आयोजन कर सरकार का ध्यान अपनी मांगो की ओर खींचने का प्रयास भी किया जा रहा है।वारासिवनी में भी पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष शांतनु दुबे के नेतृत्व में सभी पटवारी हड़ताल पर बैठे हुए है।जिससे राजस्व विभाग का कामकाज ठप पड़ गया है।वही रजिस्ट्री स्वामित्व योजना धारणाधिकार,नामांतरण गिरदावरी,पीएम व सीएम किसान सम्मान निधि बंटवारा सीमांकन,सीएम हेल्पलाईन प्रकरण न्यायालयीन प्रकरणों में पटवारी रिपोर्ट सहित 56 विभागो के पटवारियों से जुड़े कामकाज एवं हाल ही में हुई वर्षा से खराब हुई फसलों क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।पटवारी संघ अध्यक्ष शांतनु दुबे ने बताया कि शासन द्वारा पटवारियों से विभिन्न कार्य करवाए जाते है लेकिन सालो से हमारी वेतन वृद्धि नहीं की जा रही है।जिसके लिए पटवारी साथी समय समय पर आंदोलन करते रहे है बावजूद इसके शासन द्वारा विगत कई वर्षों से पटवारियों की इस जायज मांग की ओर ध्यान न देते हुए केवल आश्वासन दिया जा रहा है।इसी वजह से प्रदेश के सभी पटवारियों के साथ वारासिवनी में भी सभी पटवारी हड़ताल पर बैठे है।पटवारी संघ द्वारा तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में गणेश प्रतिमा स्थापित कर शासन द्वारा उनकी मांगे जल्द पूरी किए जाने का आशीर्वाद भी मांगा है।वही महिला पटवारियों आकर्षक रंगोली बनाकर ग्रेड पे वेतन 2800 नही किए जाने पर शासन के प्रति विरोध दर्ज किया है।गुरुवार को पटवारी संघ द्वारा तहसील परिसर में ही स्थित श्री हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी करवाया है।अपनी मांगों को लेकर पटवारी संघ की यह लड़ाई आज भी जारी है।

मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने दिया हड़ताल को समर्थन

मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ का ने पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया है।संघ के तहसील अध्यक्ष श्यामराव गजभिए सचिव गोकुल प्रसाद लिल्हारे ने बूधवार 21 सितंबर को तहसील परिसर पहुंचकर पटवारी संघ की हड़ताल का समर्थन किया है।इस दौरान लघु वेतन कर्मचारी संघ के वरिष्ठ सदस्य गोकुल प्रसाद गायधने माल जमादार श्रीमती सुशीला राहंगडाले कमल राउत सुनील उरकुड़े मौजुद रहें।मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर प्रमुख सचिव से चर्चा की थी लेकिन वह चर्चा बेअसर रही।फिलहाल पटवारी संघ की यह अनिश्चितकालीन हड़ताल मांगे पूरी नहीं होने के पहले खत्म होती नजर नही आ रही है।