Home » पुलिस ने किया स्टैट बैंक सहित अन्य बैंकों का औचक निरीक्षण
मध्य प्रदेश

पुलिस ने किया स्टैट बैंक सहित अन्य बैंकों का औचक निरीक्षण



लालबर्रा मे हुई लुट के बाद एक्शन मे जिले का पुलिस महकमा

प्रणित शुक्ला

बालाघाट:जिले के लालबर्रा मे गत मंगलवार को सेंट्रल बैंक से 3 लाख 40 हजार रूपए निकालकर बैग मे रुपए भरकर घर जा रहे पति पत्नी से 2 अज्ञात बाइक सवारों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया था।और वारदात के बाद दोनो ही बाइक सवार तेज गति से बाईक चलाकर फरार हो गए थे।मंगलवार को ही समीपवर्ती छत्तीसगढ़ राज्य मे भी लूट की एक बड़ी वारदात हुई है।जहां रायगढ़ में अज्ञात बदमाशो ने एक्सिस बैंक की शाखा में घुसकर लगभग 5 करोड़ 62 लाख रूपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।ग्राहक बनकर घुसे 7 अज्ञात बदमाश बैंक में रखे कैश सहित गोल्ड लोन के रखे जेवरातो को भी ले उड़े थे।लालबर्रा मे हुई लुट के बाद से जिले का पुलिस महकमा भी एक्शन मे आ गया है।बुधवार 20 सितंबर को वारासिवनी मे थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों का पुलिस टीम के साथ औचक निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस थाना वारासिवनी के उपनिरीक्षक पवन शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक तरुण सोनेकर आरक्षक जितेंद्र सपाटे आलोक बिसेन मौजुद रहे।सबसे पहले स्टेट बैंक पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसर के अंदर बैठे कुछ ग्राहकों से पूछताछ की।वही बैंक परिसर में स्थित लाकर रूम बैक डोर सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों को लेकर बैंक अधिकारियों से चर्चा की।इस दौरान थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने स्टेट बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार फुलबेल से बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा कर बैंक प्रबंधन को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।इस दौरान उन्होंने बैंक के एकमात्र सेक्युरिटी गार्ड को भी सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सेंट्रल बैंक महाराष्ट्र बैंक सहित अन्य सभी बैंकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी प्राप्त कर की।

ज्यादातर बैंको मे सुरक्षा गार्ड नही है तैनात

गौरतलब है कि वारासिवनी में लगभग 1 वर्ष पूर्व यूनियन बैंक व सेंट्रल बैंक मे पैसे निकालने आए 2 उपभोक्ताओं से अज्ञात बदमाशों द्वारा ठगी की जा चुकी है।सीसीटीवी कैमरे मे संदिग्ध बदमाशो की तस्वीर आने के बाद भी उनका आज तक पता नहीं चल सका है।और हाल ही में कटंगी रोड स्थित यूनियन बैंक एटीएम की शटर के ताले गैस कटर से काटकर घुसे अज्ञात बदमाशों ने एटीएम मशीन से पैसे लूटने का प्रयास किया था।यह पूरी वारदात भी एटीएम मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।लेकिन इस वारदात का भी आज तक खुलासा नहीं हो सका है।बैंकों की बात करें तो वारासिवनी में स्थित ज्यादातर बैंको में सुरक्षा गार्ड तक नहीं है।नगर में स्थित सबसे बड़े स्टेट बैंक की शाखा में लगभग 1 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के खाते है। इस शाखा में केवल 1 गार्ड तैनात है।जो अमूमन दिन में ही ड्यूटी करता है।ऐसे मे रात के समय ज्यादातर बैंक व एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे ही होती है।