Home » मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने हो रहा “पीले चावल” से न्यौता
मध्य प्रदेश

मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने हो रहा “पीले चावल” से न्यौता

फरहान खान

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। कार्यकर्ताओ में जान फूंकने के लिए पार्टी नेता हर संभव प्रयास कर रहे हैं। चाहे जान आशीर्वाद यात्रा हो या फिर कार्यकर्ता महाकुंभ। ऐसा ही एक महाकुंभ भाजपा ने 25 सितंबर को भोपाल में आयोजित किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शिरकत करेंगे। पीएम मोदी कार्यकर्ताओ को संबोधित कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे।

महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जुटें इसके लिए पार्टी ने अपने नेता, मंत्री विधायक को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया है। ऐसे में नेता मंत्री विधायक सब अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने की कोशिश में हैं। राजधानी भोपाल में घर-घर पहुंचकर लोगों को महाकुंभ में आने का आमंत्रण दिया जा रहा है। नरेला विधानसभा से विधायक व एमपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए सामान्य तरीकों के साथ परंपरागत न्योता पद्धति को अपनाया है। इसमें सारंग लोगों के घर-घर पहुंचकर पीले चावल देकर महाकुंभ में आने का निमंत्रण दे रहे हैं।

भाजपा ऑफिस में बड़ी बैठक

भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर रविवार को भाजपा प्रदेश ऑफिस में बड़ी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के लिए सभी जिलों से जिला संगठन के दो-दो पदाधिकारियों को बुलाया गया था। सभी को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने का टारगेट दिया गया। बैठक में प्रवेशिका के साथ अन्य जिम्मेदारियों को लेकर भी चर्चा हुई। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बैठक को संबोधित किया।