मांधाता विधानसभा से कांग्रेस नेता सबल सिंह नायक को टिकट देने की मांग
फरहान खान
भोपाल: जिले की बहु चर्चित सामान्य मांधाता सीट जहां बहुत लंबे समय से राजपूत और गुर्जर समाज को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। और अब बंजारा समाज के पदाधिकारियों का कहना मांधाता विधानसभा में जीत की भूमिका बंजारा समाज की भी होती है पर अभी तक समाज से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़े दल ने किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया 25 जिलो के सभी बंजारा समाज पदाधिकारी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ से सोमवार को मिले जहां उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा में बंजारा समाज से किसी को भी उम्मीदवार बनाया जाए और एक मौका हमें भी मिलना चाहिए क्योंकि दशक बीत गए दोनों ही दलों ने बंजारा समाज को कभी उम्मीदवार नहीं बनाया जिले की सामान्य सीट से हमारा भी हक बनता है जिस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्य कमलनाथ ने सभी पदाधिकारी से विस्तृत चर्चा कर आश्वस्त किया है कि सर्वे के अनुसार टिकट का वितरण होगा और जरूर आपकी समाज को भी मौका दिया जाएगा । जानकारी से बड़ी संख्या में बंजारा समाज के पदाधिकारी भोपाल में डेरा डाले हुए हैं। मुलाकात के दौरान मांधाता से बंजारा समाज के सबलसिंह नायक ने अपनी मजबूती से दावेदारी रखी है जो कि वर्षों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय होकर क ई पदों पर रह चुके है। आपको बता दे की खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सामान्य सीट पर दोनों ही दलों से टिकट की चाहत रखने वालों की लंबी लाइन है। और सभी अपने-अपने स्तर कर जोड़-तोड़ लगाने में लगे हुए हैं और आने वाले दिनों में आचार संहिता लगकर साल के अंततः विधानसभा का चुनाव होना है। विधायक बनने कि चाह रखने वाले नेता टिकट के लिए अपनी अपनी कोशिश में लगे हुए है । मुलाकात के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नगीन पटेल,पप्पू बाबा हरसूद, कमल चंद फुल माली, ज्ञान सिंह पुनासा, मोहन सिंगाजी, भगवान पटेल झिरन्या,राम सिंह पटेल भवरला,शांता राम छिंदवाड़ा,अमान भाई ओमकारेश्वर,भीम नायक इंदौर, सागर कछावा मनासा, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।