किसानों ने कहा आठ दिन में समस्याओं का समाधान नही हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
रोमी सलुजा
खंडवा। मंगलवार को मांधाता विधानसभा क्षेत्र के किसान मूंदी के संत बुखारदास एवं संत गुलाब दास महाराज चौराहे पर एकत्रित हुए और तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान रास्ते भर किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़कर तहसील कार्यालय पहुंचे।जहां कोई जिम्मेदार अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए उपस्थित नहीं होने के कारण किसान आग बबूला हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब दो घंटे बाद एक बजे तहसीलदार के मूंदी कार्यालय पहुंचने पर किसानों ने अपनी व्यथा सुनाई और ज्ञापन दिया।ज्ञापन का वाचन जलकुआ के जगताप पटेल ने किया।आपको बता दें कि पिछले दिनों भारी बारिश से फसलें बर्बाद हो गई। जिससे कि किसान परेशान है और आम जन के जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ।
आठ दिन के बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी –
किसान नेता जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र सिंह चौहान ने तहसीलदार को अवगत करते हुए बताया की अतिवृष्टि एवं सूखे की मार से किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।यदि किसानों की मांगे आगामी आठ दिनों में पूरी नही हुई तो समूचे क्षेत्र के किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान उत्तम पाल सिंह नारायण सिंह तोमर,गजेंद्र सिंह सोलंकी,किसान किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आशाराम पटेल,चिचली के किसान बदन सिंह,जामकोटा के किसान प्रहलाद पटेल, सजन सिंह जामकोटा,राजेंद्र सिंह जादम चैत राम सिसा टिया सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।