Home » मशक्कत जारी: भाजपा 13 को करेगी दूसरी सूची ऐलान, कांग्रेस भी तैयारी में
मध्य प्रदेश

मशक्कत जारी: भाजपा 13 को करेगी दूसरी सूची ऐलान, कांग्रेस भी तैयारी में

भोपाल:चुनावी मुहाने पर आ खड़े हुए कम समय में अब राजनीतिक पार्टियां अपनी बिसात पूरी तरह बिछाने को तैयार दिखाई देने लगी हैं। जहां भाजपा अपने उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर चुनावी मैदान संभाल चुकी है, वहीं इसकी अगली किश्त में प्रत्याशियों की एक और सूची ऐलान करने की उसने तैयारी कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि करीब 61 उम्मीदवारों के नामों वाली यह सूची अगले एक-दो दिन में मंजर-ए-आम पर आ जाएगी। इसके विपरीत रुको और तमाशा देखो की तर्ज पर फिलहाल कांग्रेस ने अपने कदम रोके हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से प्रत्याशियोंके नामों को लेकर जारी मशक्कत अब थमने के आसार बनते दिखाई देने लगे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की करीब सौ प्रत्याशियों के नामों की सूची जल्दी ही आम कर दी जाएगी। दोनों ही पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों के ऐलान में इतनी जल्दीबाजी संभवतः पहली बार ही दिखाई दे रही है। अब तक जारी परंपरा में भाजपा और कांग्रेस ऐन समय पर ही अपने उम्मीदवारों के नाम जाहिर करते आए हैं। बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 13 सितंबर को आ सकती है। सोमवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बड़ी बैठक हुई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर विचार मंथन हुआ। बीजेपी 13 सितंबर को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। इस लिस्ट में बीजेपी हारी हुई 64 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। बीजेपी ने पहली बार विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले उम्मीदवार घोषित किए हैं। बीजेपी ने 17 अगस्त को हारी हुई 39 सीटों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इनमें सभी हारी हुई सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए थे। हालांकि इनमें कई सीटों पर बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों का भारी विरोध हो रहा है। कांग्रेस भी तैयारी में कांग्रेस की टिकटों को लेकर 10 दिन से चल रही कवायद अंतिम चरण में है। 163 सीटों पर आब्जर्वर और सर्वे रिपोर्ट के हिसाब से सिंगल नाम तय किए जा चुके हैं। दिल्ली में मंगलवार शाम स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। दो से तीन दिन चलने वाली इस बैठक में अधिकांश पर सिंगल नाम तय कर दिए जाएंगे। टिकटों की तीन सूची तैयार की गई हैं। पहली में 95 विधायकों में से 65 से 70प्रतिशत के नाम रहेंगे। दूसरी सूची में 66 ऐसी सीटें हैं, जहां कांग्रेस पिछले 5 बार से हार रही है। तीसरी सूची उन सीटों की हैं, जहां अभी दो से तीन नाम हैं। विवाद वाली सीटों के नाम सीईसी को भेजे जाएंगे। इस साल के अंत में मप्र समेत जिन 5 राज्यों के चुनाव हैं, उनकी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें शुरू हो रही हैं। तीन दिनों में अंतिम उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की डिमांड पर सीईसी की बैठक बुलाई जाएगी। सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक की अभी तारीख तय नहीं हुई है। पहले बैठक का कार्यक्रम स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग के बाद रखा गया था, बाद में 25 सितंबर को बैठक आयोजित करने की जानकारी दी गई। यह मीटिंग आगे हो सकती है, इसकी वजह 18 से 22 सितंबर तक संसद का सत्र होना है, जिसमें सीईसी में शामिल अधिकांश सदस्य सांसद हैं। इस वजह से 22 के बाद होना संभावित है।