Home » मुंदी में निजी कालोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर विधायक को सोपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश

मुंदी में निजी कालोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर विधायक को सोपा ज्ञापन


कालोनाइजर बरत रहा लापरवाही,मुंदी नगर परिषद में और भी कालोनी दे रही जांच को दस्तक

रोमी सलुजा

खंडवा। मूंदी के खंडवा रोड स्थित बालाजी कालोनी के रहवासियों ने कालोनी की समस्याओ को लेकर मांधाता विधायक नारायण पटेल को एक ज्ञापन सौपा जिसमे कालोनाइजर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया।रहवासी सौभाग मंडलोई सहित अन्य ने बताया कि कालोनाइजर में भुखंड विक्रय करते समय जो सुविधाएं देने का आश्वासन दिया था। उन्हें आज तक पूरा नही किया गया है जिससे रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक नारायण पटेल ने लोगो की समस्याओं को सुनकर शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया । गौरतलब है की मुदी नगर से लगी कई कालोनियां काटी गई है पर देखने में आया कि कुछ जगह कॉलोनी में नियमों का पालन नहीं करते हुए भारी अनदेखी मनमानी की गई जिससे कि कॉलोनी में आमजनों द्वारा खरीदे गए भूखंडों और सुविधाएं के नाम पर बड़े बड़े वादे अब अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। आपसी मिली भगत से कॉलोनी में सब कुछ ठीक-ठाक है पर मौके पर स्थित कुछ और ही बयां कर रही है। जो की गंभीर जांच का विषय है। इस और करवाई कर भूखंड खरीदने वाले आमजनो को उनका हक दिलाना चाहिए।

इन बिंदुओं को लेकर दिया ज्ञापन –

1कॉलोनी में खरीदे गए भूखंडों पर बैंक लोन लेने के लिए सर्च रिपोर्ट नहीं बन रही है जिस भूखंड धारको को बैंक से लोन लेने में परेशानी हो रही है।
2 भूखंड विक्रय के समय कॉलोनी में मंदिर का निर्माण करने का प्रचार प्रसार किया गया था लेकिन कॉलोनी निर्माण के 4 साल बीत जाने के बाद भी मंदिर का निर्माण नहीं किया जा रहा है ।
3 कॉलोनी में पानी की ओवरहेड टंकी एवं निर्मित किए गए बगीचे का उचित रखरखाव नहीं किए जाने के कारण बगीचा उजाड़ हो रहा है
4 कॉलोनी में बारिश के पानी की जल निकासी नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में कॉलोनी में गंदा पानी जमा हो जाता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है एवं कालोनीवासियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है एवम अधिकाश कालोनी की स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण रात में अंधेरा रहता है जिससे असुविधा हो रही है। रहवासी राकेश पालीवाल एवं रामनिवास बछानिया ने बताया की कोलोनाइजर को इस बारे में कई बार शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।