मामला कन्या शाला बीड़ बाउंड्री वॉल निर्माण का
रोमी सलुजा
खंडवा। कई समय से कन्या शाला बाउंड्री वॉल बीड निर्माण की मांग की जा रही थी विधायक नारायण पटेल के प्रयासों से अब जाकर बॉडी वाल स्वीकृत होकर निर्माण कार्य शुरू हो पाया पर ठेकेदार की मनमानी चरम पर है वही संबंधित आर ई एस विभाग के सुस्त रवैया से निर्माणाधीन कार्य मौके पर गुणवत्ता विहीन मटेरियल की दास्तान खुद ही बयां कर रहा है। जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं। जानकारी से ग्राम में कन्या हाई स्कूल की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य कई दिनों से चल रहा है निर्माण की कछुआ धीमी गति से चलते कई दिन निर्माण कार्य चालू बंद हो रहा हैं। और वहीं निर्माण में लगाया जाने वाला मटेरियल भी गुणवत्ता हीन बताया जा रहा है । यह निर्माण कार्य गुरुकृपा कंपनी खंडवा के द्वारा कराया जा रहा है जहां बाउंड्री वाल के निर्माण में उसकी खुदाई की कम करके निर्माण कराया जा रहा है निर्माण में लगने वाला मटेरियल भी जांच को दस्तक दे रहा है बालू रेत घटिया किस्म की व कम सीमेंट लगाकर निर्माण में लेकर सीमेंट की मात्रा भी कम ली जा रही है। जो की निर्माण जांच के धरे में है। बताते हैं कि धटिया बालू रेत को बिना छानकर निर्माण कार्य में लगाया जा रही है जुड़ाई के दौरान बाउंड्री वाल की पानी से होने वाली तरी भी नहीं की जा रही है बाउंड्री वॉल की मांग बीड़ कन्या हाई स्कूल में कई समय से चली आ रही थी बाउंड्री वाल की मांग को क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल ने सौगात देकर बीड़ कन्या शाला को नवीन सौगात दी जिसका भूमि पूजन 6 जून को क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल के द्वारा किया गया था भूमि पूजन के दौरान विधायक नारायण पटेल ने ठेकेदार को सख्त लहजे में निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देने पर कहा गया था पर विडंबना है कि मौके पर निर्माण कार्य गुणवत्ता पर कोई ध्यान न देकर घटिया मटेरियल से निर्माण कार्य कराया जा रहा है । विडंबना है वह भी चींटी चाल से चलकर फिलहाल जो कई दिनों से निर्माण कार्य भी बंद है । ग्रामीणों का कहना है कि आर ई एस विभाग के जवाबदार मौके पर नहीं आते हैं । और कभी निर्माण कार्य के दौरान मौके पर नहीं देखा विभाग द्वारा सुस्त रवैया ठेकेदार के खुली छूट मनमानी को बढ़ावा देना संदेह को जन्म देता है। जो जांच का विषय है।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल ने कहां विभाग को बोलकर निर्माणाधीन कार्य की जांच कराई जाएगी घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।