24 टीन और पाइप लगाकर 3 लाख की राशि का कर लिया ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने आहरण अन्य काम भी जांच को रहे दस्तक
रोमी सलुजा
खंडवा। हरसुद जनपद पंचायत की ग्राम शिवरिया में पंचायत कार्यालय के नजदीक बना तीन लाख का टीन शेड जिसे मांधाता विधायक नारायण पटेल की निधि से निर्माण करना बताया गया ग्रामीणों ने बताया की तीन लाख के टीन शेड में 24 टीन और पाइप लगाए और आपसी सांठगांठ कर राशी निकाल ली गई । निर्माण कार्य हरसूद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत शिवरिया द्वारा कराया गया है। जहां विधायक निधि की मिली राशि से जमकर बंदर बांट की गई है लगातार क्षेत्र में विधायक निधि के द्वारा हर ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों के लिए राशि आवंटित की गई है जहां देखा जाए तो हर जगह उस राशियों का निर्माण कार्य सही ढंग से ना करते हुए सिर्फ राशियों का आहरण किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत शिवरिया के पंचायत दर्पण पर दो लाख चालीस हजार रुपए की राशि निकली दिखाई भी दे रही है क्या 24 टीन से बने टीन शेड शेड मे तीन लाख की राशि कहां और कैसे खर्च हो गई इतने रुपए में तो अच्छा छत चबुतरे का निर्माण हो जाता। पूरा निर्माण की ग्रामीणों ने जांच की मांग की है। वही गौरतलब है कि ग्राम पंचायत शिवरिया में अन्य रोड़ निर्माण पाईप लाईन निर्माण भी जांच को दस्तक दे रहे हैं जहां ग्रामीणों ने बताया की पटेल महोल्ले से तीन बार नल जल योजना की पाईप लाईन बिछाई गई जो जांच को दस्तक भी दे रही है। वही रामदेव बाबा मंदिर टांडे में हाल ही में बनाया जा रहा सीमेंट कंक्रीट का निर्माण कार्य ग्रामीणो के अनुसार बेहद घटिया गुणवत्ता विहीन काम किया जा रहा है जो की बनते ही उखाड़ना तय है बनाए जा रहे सीमेंट कंक्रीट रोड मौके पर खुद ही अपनी कहानी बयां कर रहा है। पूरे मामले में सबसे बड़ा अचरज है कि मौके पर कार्य कुछ और उसका अधिकतम मूल्यांकन कैसे हो गया समझ के परे है। कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य आपसी मिली भगत और इशारा करता है। और लाखों के निर्माण कार्य ग्राम पंचायत में खुद अपनी पोल मौके पर बयां कर रहे हैं वहीं शासकीय राशि का मनमानी धांधली जमकर दोहन हरसूद जनपद की ग्राम पंचायत शिवरिया में देखा जा सकता है। इस संबंध में कार्य का मुल्याकन करने वाली सब इंजीनियर नवीरा खान से भी संपर्क किया पर संपर्क नहीं हो पाया । इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव जितेंद्र वर्मा ने बताया कि हमने जितना काम कराया है। उसका मूल्यांकन दो लाख चालीस हजार का हो गया है। अभी शेष काम करके बाकी भुगतान निकालना है ।