भोपाल। प्रदेश और देशभर में स्टार्टअप को लेकर बढ रहे कदमों के बीच राजधानी भोपाल के शासकीय एमएलबी काॅलेज की छात्राओं ने अपनी कला और निर्माण शक्ति का परिचय दिया। उन्होंने हस्तशिल्प और कलाकृतियों के जरिये इस बात का ऐलान किया कि वे भी किसी मैदान में पीछे नहीं हैं। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा सात दिवसीय रोजगारोन्मुखी स्टार्टअप मेला पावस हाट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मुकेश दीक्षित और चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. अंजलि पांडेय भी मौजूद थे। इस आयोजन में छात्राओं ने स्वनिर्मित हस्तशिल्प सामग्री, पेंटिंग्स, आकर्षक हस्त निर्मित राखियां, पेपरमशी से निर्मित ईको फ्रेंडली राखियां तथा विभिन्न हस्त शिल्प सामग्री को निर्मित कर उनकी प्रदर्शनी एवं विक्रय किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मेहंदी तथा फूड स्टाल भी लगाए गए। प्राचार्य तथा उपस्थित प्राध्यापकों ने छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न हस्तशिल्प सामग्री को क्रय कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कला संगम: सीखो, कमाओ और अपनी कला भी दिखाओः एमएलबी छात्राओं ने दिखाया स्टार्टअप का दम
August 31, 2023
1 Min Read