Home » टूटे फूटे, खप्पर के झोपड़ों में नहीं होगी ज़िंदगी बसर, अब ईमाम मुअज्जिन रहेंगे पक्के मकान में
मध्य प्रदेश

टूटे फूटे, खप्पर के झोपड़ों में नहीं होगी ज़िंदगी बसर, अब ईमाम मुअज्जिन रहेंगे पक्के मकान में


=राजधानी में मुकतदियों ने दिया अंजाम, पेश की दलील

भोपाल। मस्जिद की चाल, मुहल्ले के छोटे और टूटे फूटे मकान, आम जरूरतों के इंतजाम से खाली घर… और इनमें गुजर बसर करतीं वह शख्सियत, जिनके पीछे हम दिन में पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं। मस्जिदों के ईमाम और मुअज्जिन के इन हालात से निजात की एक पहल राजधानी की फैज मस्जिद के जिम्मेदारों ने की है। ईमाम और मुअज्जिन के लिए पक्के और सुविधायुक्त मकान बनाकर देने की इस कोशिश को पूरा करने में क्षेत्र के रहवासियों और मस्जिद में नमाज अदा करने वाले लोगों ने भी मदद की है।
एयरपोर्ट रोड स्थित इंद्रविहार कॉलोनी में मौजूद है मस्जिद फैज। आसपास बसी करीब दर्जनभर कॉलोनियों में रहने वाले मुस्लिम यहां नमाज अदा करते हैं। मस्जिद से जुड़े लोगों ने इसी परिसर में एक सर्वसुविधायुक्त फ्लैटनुमा घर तैयार किया है। करीब 30 गुनित 30 के प्लाट पर तैयार किए गए इस मकान में हॉल के अलावा किचन, लेट बॉथ, ओपन एरिया और दो कमरे मौजूद हैं। उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार किए गए इस मकान में हवा, रौशनी, पानी, बिजली के माकूल इंतजाम किए गए हैं। मस्जिद के ईमाम और मुआजिन के लिए बनाए जाने वाले इस तरह के मकान की ये पहली दलील कही जा सकती है। मस्जिद जिम्मेदारों का कहना है कि फिलहाल इसका एक फ्लोर तैयार हुआ है, इसके बाद जल्दी इसके फर्स्ट फ्लोर का निर्माण भी शुरू किया जाएगा।

इसलिए आया विचार

इंद्र विहार, पंचवटी और आसपास स्थित कालोनियां पाश इलाकों मैं शुमार हैं। यहां आमतौर पर छोटे मकान का किराया भी 8 से 10 हजार रुपए तक है। कम तनख्वाह पर खिदमत देने वाले ईमाम मुअज्जिन के लिए किराए की ये अदायगी नामुमकिन जैसी है। ऐसे में यहां नमाज अदा कराने के लिए ईमाम मुअज्जिन को दूर से आने जाने की मजबूरी बनी हुई थी।

फैज ने पहले भी पेश की दलील

मसाजिद कमेटी सचिव यासिर अराफात ने बताया कि मस्जिद फैज पहले भी अपने नए नए कामों से अलग तरह की दलील पेश करती रही है। शहर की मस्जिदों में जल संरक्षण को लेकर सबसे पहली शुरुआत इसी मस्जिद से हुई थी। वजू के दौरान पानी की बर्बादी न हो, इसके लिए खास तरह की टोटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा यहां छोटे बच्चों की दीनी तालीम को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का सिलसिला भी चलता रहता है। स्कूल और कॉलेज के बच्चों को दीनी माहौल देने के लिहाज से यहां समर कैंप भी आयोजित किए जा चुके हैं।

उलेमा करेंगे उद्घाटन

मस्जिद फैज में बनाए गए ईमाम मुअज्जिन के नए मकान का लोकार्पण गुरुवार दोपहर किया जाएगा। काजी ए शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी इस कार्यक्रम के मेहमान ए खुसूसी रहेंगे। इस मौके पर शहर मुफ्ती अब्दुल कलाम खान कासमी, सैयद शराफत अली नदवी, मुफ्ती अली कदर, कारी सैयद साद अली नदवी, मसाजिद कमेटी सचिव यासिर अराफात के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।