Home » हार की खाई सिर्फ एक प्रतिशत, उम्मीद नए मतदाताओं से, तादाद 30 लाख पार
मध्य प्रदेश

हार की खाई सिर्फ एक प्रतिशत, उम्मीद नए मतदाताओं से, तादाद 30 लाख पार

भोपाल। प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में 18 से 21 साल के 30 लाख युवा वोटर पहली बार वोट करेंगे। यह पहला मौका है, जब मतदाता सूची अपडेट किए जाने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत 17 लाख नए आवेदन आए हैं, जिनमें 18 साल के 16 लाख 25 हजार युवा हैं। 2018 जनवरी में जुड़े नए युवा मतदाता 10 से 12 लाख के बीच थे। यही ट्रेंड नए जुड़ने वाले मतदाताओं का पूर्व में रहा। प्रदेश में हर साल 4 लाख युवा 18 की उम्र पार करते हैं।

मप्र में 30 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार वोट करेंगे, जो कुल वोटिंग का 8 से 10 फीसदी होगा। पिछले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच हार जीत का अंतर एक प्रतिशत रहा। उम्मीदवारों में हार जीत 5 से 7 प्रतिशत वोटों के अंतर से हुई। मप्र में वोटर लिस्ट की स्क्रूटनी होना अभी बाकी है। इसके बाद फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित होगी। बाद में नाम जुड़वाने और घटाने का यह क्रम अक्टूबर और नवंबर के महीने तक चलता रहेगा।

7 सीटों पर भाजपा 4337 वोटों से पिछड़ी

मप्र में पिछले 2018 के विधानसभा चुनावों में 7 सीटें ऐसी थी, जहां भाजपा 4337 वोटों से पीछे रह गई थी और सरकार बनाने से चूक गई थी। बीजेपी को 41.0 प्रतिशत वहीं कांग्रेस को 40.9 प्रतिशत वोट मिले थे। इस चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर ज्यादा था, लेकिन कांग्रेस ने 115 सीटें जीती थी। भाजपा को 109 सीटें मिल गई थी।

प्रदेश में कुल वोटर 5 करोड़ 40 लाख हो जाएंगे

मप्र में 2022 नवंबर की स्थिति में वोटर की संख्या 5 करोड़, 26 लाख, 16 हजार 915 है। 18 साल वाले नए युवाओं के नाम जुड़ने के बाद यह संख्या 1 जनवरी की स्थिति में 5 करोड़ 40 लाख पार कर जाएगी। कुल वोटर्स में 18 से 21 साल से युवाओं की यह संख्या 30 लाख के करीब होगी। प्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के समय वोटर्स की संख्या 5 करोड़, 03 लाख, 94 हजार, 086 थी, जिसमें पहली बार लगभग 21 लाख युवा वोटर थे।

पहली बार के वोटर्स पर भाजपा मेहरबान

प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को आकर्षित करने कई योजनाएं शुरू की हैं। नई युवा नीति, मुख्यमंत्री यूथ प्रोफेशनल स्कीम, मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम, सीखो और कमाओ योजना आदि इसमें शामिल हैं। 18 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओ के लिए लागू की गईं इन योजनाओं में युवाओं को हर माह 8 से 12 हजार रुपए तक मानदेय भी दिया जा रहा है