भोपाल:लीवर, किडनी, हार्ट जैसी बड़ी बीमारियों के लिए बड़े शहरों की तरफ दौड़ लगाने की परेशानियों से अब निजात मिलने लगी है। राजधानी भोपाल में ही इन जटिल और खर्चीली बीमारियांे के इलाज के लिए परामर्श मिलने लगा है। अपने शहर में कम खर्च पर मिलने वाले इस इलाज के लिए यहां के स्थानीय चिकित्सा दल और निजी अस्पतालों ने पहल की हुई है।
पुराने भोपाल स्थित एबी हाॅस्पीटल में बुधवार को लीवर ट्रांसप्लांट से जुड़े परामर्श दिए जाएंगे। इसके लिए यहां खासतौर से हैदराबाद के प्रसिद्ध लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन डाॅ. मोहम्मद अब्दुन्नईम मौजूद रहेंगे। एबी हाॅस्पीटल संचालक डाॅ. जफर हसन ने बताया कि डाॅ. नईम बुधवार शाम को शाम 4.30 से 5.30 बजे तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे लीवर की बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को जांच और परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि डाॅ. नईम छत्तीसगढ और आंध्र प्रदेश में लीवर से संबंधित कई जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक कर चुके हैं। डाॅ. जफर ने बताया कि इस विशेष विजीट के लिए 0731-4774444 और 9926903020 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।