भोपाल। समस्या तो हैं सबके साथ, बस नजरिये की है बात… की कहावत राजधानी के उन युवाओं पर चरितार्थ होती है, जिन्होंने अपने आसपास पसरी विभिन्न समस्याओं को नजरअंदाज करने की बजाए इनके उचित समाधान की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। हर आम-ओ-खास से जुड़ी छोटी-बड़ी समस्याओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर इन्हें जिम्मेदारों तक पहुंचाने की पहल एक निजी ऐप्प के जरिये की गई है। राजधानी भोपाल से की गई इस कोशिश को भविष्य में देशभर तक विस्तारित करने की योजना भी बनाई गई है।
राजधानी के युवा कांग्रेस से जुड़े नेता मुदस्सिर कौसर ने अपनी सालगिरह पर लोगों से दुआएं जरूर हासिल कीं, लेकिन बदले में उन्हें एक सुविधाजनक प्लेटफार्म का रिटर्न गिफ्ट देने की मंशा जताई। उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ एमके एप्प के नाम से एक निजी सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्थापित किया है। अपनी सालगिरह का जश्न युवा साथियों के साथ मनाते हुए उन्होंने इसको लांच किया। मुदस्सिर ने बताया कि इस एप्प के जरिये वे अपने शहर की विभिन्न समस्याओं को एकजाई करने की नीयत रखते हैं। इसका प्रचार-प्रसार कर लोगों को इस एप्प पर अपने आसपास बिखरी बिजली, पानी, सड़क, राशन से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ मिलने न मिलने की शिकायतें दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यहां मिलने वाली शिकायतों को जिम्मेदार अधिकारियों और शासन-प्रशासन तक पहुंचाकर इनके उचित समाधान की कोशिश की जाएगी। मुदस्सिर ने कहा कि जनता और प्रशासन के बीच एक सेतु बनकर काम करने की यह कोशिश किसी सियासी नजरिये से न होकर महज इसलिए है कि अपनी छोटी-बाड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकांश लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि वे अपनी बात कहां और कैसे पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल से हुई इस शुरूआत को धीरे-धीरे प्रदेश और भविष्य में देशस्तर पर फैलाया जाएगा। उनका कहना है कि इस धरती पर रहने वाले किसी भी एक जरूरतमंद और मुश्किल में गिरफत शख्स की हम मदद कर पाए तो यही हमारी सफलता होगी।
एक कोशिश यह भी