भोपाल:पर्यावरण वन एवं जल वायु परिवर्तन मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा पर्यावरण शिक्षण गतिविधियों कों संचालित करने के लिए मिशन लाईफ़ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके द्वारा हमारे पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन को हम अपनी दैनिक गतिविधियों से किस प्रकार संचालित कर सकते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश दीक्षित एवं प्राणी शास्त्र विभाग़ के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण तामोट के निर्देशन में पेंटिंग एवं सामान्य अध्यन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 125 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभाग के सभी प्राध्यापकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मुकेश दीक्षित द्वारा मिशन लाईफ़ कीं शपथ दिलवाई गईं तथा विभागध्यक्ष डॉ प्रवीण टामोट द्वारा छोटी छोटीं बाते जिनसे हम प्रकृति को बचा सकते है और वातावरण कों शुद्ध रख सकते है छात्राओ कें साथ साझा कीं । EPCO प्रभारी डॉ राधे शुक्ला ने मिशन लाईफ़ कीं जानकारी देते हुऐ महाविद्यालय में छात्राओं के लिये होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं स्टाफ़ से आभार माना।
एमएलबी की छात्राओं ने जानीं पर्यावरण की बारीकियां, ली कसम इसको संवारेंगे
10 months ago
1 Min Read