मोहित सोनी
आष्टा। इन दिनों सुर्खिया बटोर रही आष्टा नगर पालिका कभी परिषद के ही सदस्य द्वारा आरोपों से घिर रही तो कही अतिक्रमण को लेकर चर्चा में बनी रही। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमे फरियादी द्वारा अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही न करना संदेह के घेरे में आने लगा है। जानकारी अनुसार नगर के वार्ड नंबर 4 किले पर रहने वाले अथर खा ने 27 दिसंबर को नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम लिखित शिकायत देकर बताया था कि उनके मकान के सामने रोड पर उनके सामने रहने वाले मकान मालिक जीना बना रहा है, जो की सरकारी रोड पर है। जिसके कारण रोड सकरी हो रही है तो आवाजाही में परेशानी होने लगी है। उक्त शिकायत के बाद 4 जनवरी को शिकायतकर्ता और जीना बनाने वाले मकान मालिक के बीच गाली गलोच तक हो गई और मामला थाने तक पहुंच गया। सवाल यह खड़ा होता है की अगर वक्त पर नगर पालिका प्रशासन उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करती तो मामला थाने तक नही पहुंच पाता। वही नगर पालिका प्रशासन वर्तमान में नगर में अतिक्रमण मुहिम चला रहा है, जिसे लेकर भी आमजन नाखुश दिखाई दे रहे है। वही अतिक्रमण की शिकायत होने के बाद भी कार्यवाही न कर नगर के अतिक्रमण की तरफ ज्यादा ध्यान देना कई सवालों को जन्म देता है।
वही इस मामले में मुख्यनगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना का कहना है को मामला संज्ञान में है और अतिक्रमणकर्ता को नोटिस भी जारी किए है बाकी जानकारी अतिक्रमण प्रभारी से लेकर बताऊंगा और में मौके का खुद निरीक्षण करने जाऊंगा।