Home » नासिर के लिए उठी आवाज, बदलाव से बदलेगा उत्तर का मिजाज
मध्य प्रदेश

नासिर के लिए उठी आवाज, बदलाव से बदलेगा उत्तर का मिजाज

भोपाल। राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी नासिर इस्लाम को इस चुनाव का मजबूत कैंडिडेट माना जा रहा है। चौक, चौराहों, गलियों, चाय और पान दुकानों से लेकर हर चुनावी चकल्ल में अब यही चर्चा की जा रही है। इस विधानसभा में मौजूद निर्दलीय प्रत्याशी तादाद और छोटे दलों की फौज के बीच मामला वोट बंटवारे के हालात हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ को जहां कमजोर और नया खिलाड़ी बताया जा रहा है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार आमिर अकील के लिए कहा जा रहा है कि पारिवारिक विघटन से निकले इस प्रत्याशी पर भरोसा किया जाना मुश्किल होगा। इधर पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद को लेकर भी लोगों की धारणा यह है कि वार्ड चुनाव और विधानसभा क्षेत्र में बहुत अंतर है। ऐसे में सऊद के लिए मतदाताओं का रुझान मुश्किल ही है। अन्य निर्दलीय और छोटे दलों को गुमनाम और जनता के भरोसे पर खरे उतरने वाला नहीं माना जा रहा है। इन सबके बीच निर्दलीय प्रत्याशी नासिर को सबसे मजबूत माना जा रहा है। नासिर इस्लाम जहां पिछले लंबे अरसे से उत्तर विधानसभा में सक्रियता बनाए हुए हैं। वहीं उत्तर विधानसभा के विकास के लिए एक समग्र योजना भी उन्होंने बना रखी है। कहा जा रहा है कि नासिर के साथ कांग्रेस द्वारा किए गए दोगलेपन और पक्षपात पूर्ण रवैए को लेकर भी क्षेत्र के मतदाताओं में नाराजगी भी है और नासिर के लिए सिंपिथी भी बनी हुई है। इन हालात में इस बात की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि क्षेत्र की जनता नासिर को अपना समर्थन देंगी। इस बीच भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा को लेकर उनके बयान से मुस्लिम समुदाय में उभरी नाराजगी का असर भी नासिर इस्लाम को मिलने वाले वोट प्रतिशत की बढ़ोतरी के रूप में आ सकता है।