रोमी सलुजा
खंडवा। गुरुवार को बीड़ मूंदी सहित नगर एवं आसपास क्षेत्र में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हुआ।सुबह से ही बीड़, मूंदी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से युवा ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य साधनों से गणेश जी के विसर्जन के लिए गणेश जी का जयकारा लगाते हुए निकले। नगर में भी कहीं जगह युवाओं की टोली ने गणेश जी की स्थापना की थी 10 दिन चले इस पर्व के दौरान लोगों ने श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की एवं प्रतिदिन गणेश जी की सुबह शाम आरती के साथ ही कई गणेश मंडलों ने झाकियां भी मनाई जिसमे नगर के लोगो ने उत्साह के साथ शामिल हुए।साथ ही नगर में कई लोगों ने अपने-अपने घरों में भी गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की थी जो नगर परिषद मूंदी की ओर से नगर में छोटी मूर्तियां के विसर्जन के लिए नगर के संत बुखारदास महाराज एवं संत गुलाब दास महाराज के पास मेला ग्राउंड पर गड्डे में पन्नी डालकर पानी भरकर वैकल्पिक व्यवस्था की थी जिसमें शाम तक लोग गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन करने के लिए पहुंचे और पूजा अर्चना कर मूर्तियों को विसर्जित किया इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा रही। इसी प्रकार बीड़ क्षेत्र में विराजित गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़ी संख्या में सिंगाजी में स्थल जलाशय में किया गया आसपास के लगे गांव के ग्रामीण श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर नाम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बीड़ मूंदी पुलिस तैनात रही ।