रोमी सलुजा
खंडवा। आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होना है और कई समय से अपनी मांगों को लेकर मांधाता विधानसभा में संघर्ष कर रहे संत सिंगाजी परियोजना के स्थानीय ठेकेदार द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं । और लगातार ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को परियोजना के प्रमुख को अवगत कराया जा रहे हैं । ठेकेदारों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने पर धरना आंदोलन किया जाएगा। और अब आने वाले दिनों में अपनी मांगों पर ध्यान नहीं देने पर स्थानीय ठेकेदारों का प्रतिनिधिमंडल आने वाले दिनों में भोपाल जाकर मिलेगा। जानकारी से संत सिंगाजी पावर परियोजना में ठेकेदारी कर रहे स्थानीय ठेकेदार अपनी समस्याओं को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर ऊर्जा सचिव संजय दुबे सहित अन्य के सामने वह अपनी समस्याओं को ठेकेदार (संगठन) समिति के माध्यम से एकजुट होकर उनके सामने प्रमुख रूप से समस्याएं रखेंगे । जानकारी के मुताबिक सिंगाजी परियोजना जहां 2520 मेगावाट बिजली कोयला से बिजली का उत्पादन होता है यहां पर छोटे-बड़े स्थानीय ठेकेदार जो कि परियोजना से प्रभावित भी है । ठेकेदार का कहना है कि काम करने में वह ठेका लेने में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर लगातार स्थानीय ठेकेदारों द्वारा पिछले दिनों मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री सहित अन्य के नाम ज्ञापन भी मुख्य अभियंता को सौप है। और अब अपनी मांगों को लेकर समस्त ठेकेदारों का एक प्रतिनिधिमंडल भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री सहित अन्य से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखेगा । जिसमें प्रमुख रूप से जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कुछ ठेके में नियमों की अवेहलना कर बाहरी ठेकेदारों से सांठगांठ कर अपने चहेते को ऑर्डर ठेके दिए जा रहे हैं । जिसकी जांच की जाए। वही हमारी मांग है कि परियोजना के स्थानीय काम करने वाले ठेकेदारों के लिए 30% से 40% काम में प्राथमिकता दिए जाने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया गया है। ऐसी अन्य समस्त मांगों को पूरी करने को लेकर शीघ्र ही सिंगाजी पावर परियोजना का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगे रख कर समस्याओं से अवगत कराएगा।