Home » एक दीन पहेले निकला,ईद-मिलादुन्नबी का परंपरागत जुलूस, हिन्दू-मुस्लिम अखाड़े एक साथ हुए शामिल
मध्य प्रदेश

एक दीन पहेले निकला,ईद-मिलादुन्नबी का परंपरागत जुलूस, हिन्दू-मुस्लिम अखाड़े एक साथ हुए शामिल

भोपाल:ईद मिलादुन्नबी का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा।बारह रबी उल अव्वल यानी पैगम्बर मोहम्मद साहब का पैदाईश का दिन है इस दिन रिवायती जुलूस निकाला जाता है इसी दिन अनंत चतुर्दशी भी है। शहर में जगह-जगह चल समारोह निकलेंगे। इसे देखते हुए मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने एक दिन पहले यानी बुधवार को ईद-मिलादुन्नवी का पंरपरागत जुलूस निकाल कर भाई चारा मोहब्बत का पैगाम दिया यह जुलूस दोपहर दो बजे मंगलवारा से शुरू हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुए इस जुलूस में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम अखाड़ों के साथ हिंदू अखाड़े भी शामिल रहे। अखाड़ों में युवा करतब दिखाते नज़र आये

अलग इलाकों में लोगो ने जुलूस का स्वागत किया अखाड़ों के फनकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया इस जुलूस में मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष पीरजादा आसिफ शहमीरी खुर्रम वा मध्य कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद शामिल हुए

जूलूस मंगलवारा चौराहे से प्रारंभ होकर छावनी, भारत टाकीज चौराहा, सेन्ट्रल लाइब्रेरी से होता हुआ, इतवारा चौराहे से इस्लामपुरा, बैण्ड मास्टर चौराहा, बुधवारा, इब्राहिमपुरा, जामा मस्जिद, चौक, से पीरगेट, इमामी गेट पर पहुंचकर विश्व शांति के लिए सामूहिक दुआ के साथ मुकम्मल हुआ