Home » कही खुशी कही ग़म,बीजेपी के लिए किया बहुत कुछ फिर भी भरोसे मे हर गए हम,बीजेपी की दूसरी लिस्ट में इन विधायकों के कटे टिकट
मध्य प्रदेश

कही खुशी कही ग़म,बीजेपी के लिए किया बहुत कुछ फिर भी भरोसे मे हर गए हम,बीजेपी की दूसरी लिस्ट में इन विधायकों के कटे टिकट

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट ने कई नेताओं के होश उड़ा दिए है दूसरी लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। राज्य में दो महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। बीजेपी अभी तक अपने 78 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। दूसरी लिस्ट में कई दिग्गज भी शामिल हैं मग़र नाराज़ नेताओ की संख्या भी बढ़ती जा रही है

बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से बीजेपी के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी को मौका नहीं मिला है। नारायण त्रिपाठी की जगह बीजेपी ने श्रीकांत चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है हालांकि नारायण त्रिपाठी ने अपनी खुद की पार्टी बनाई है लेकिन बीजेपी ने अभी तक उन्हें निकाला नहीं था। नारायण त्रिपाठी लगातार बीजेपी के खिलाफ बयान दे रहे थे। वो लंबे समय से अलग विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे थे।

सीधी विधानसभा सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह सीधी लोकसभा सीट से से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भाई का भी टिकट कट गया है। नरसिंहपुर विधानसभा सीट से जालम सिंह पटेल विधायक थे। बीजेपी ने यहां से प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाया है। प्रललाद पटेल अभी दमोह संसदीय सीट से सांसद हैं और मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं।

इन पूर्व विधायको पर पार्टी ने जताया भरोसा

वही दूसरी और 7 पूर्व विधायकों को टिकट मिला है श्योपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, सेंवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, डबरा से इमरती देवी, करैरा से रमेश खटीक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, सिहावल विश्वामित्र पाठक, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी, थांदला से कल सिंह भाबर, देपालपुर से मनोज पटेल, सैलाना से संगीता चारेल शामिल है कई नेता कार्यकर्ता वैसे ही नाराज़ थे अब इनकी संख्या में और बढ़ोतरी हो रही है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने काटे गए विधायको के टकट पर चुप्पी साध ली बस पार्टी की खूबियां गिनवाते रहे