Home » किसी और धर्म के लिए बोलते तो सिर धड़ से अलग होता : नरोत्तम
मध्य प्रदेश

किसी और धर्म के लिए बोलते तो सिर धड़ से अलग होता : नरोत्तम

भोपाल: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तमिलनाडु में डीएम के सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म को नहीं समझ पा रहे हैं। सनातन धर्म में खून खराबा अच्छा नहीं माना जाता है। इस वजह से यह इतना बोल रहा है। दूसरे धर्म के प्रति बोला होता तो अब तक इसका सर तन से जुदा हो गया होता।

मिश्रा ने कहा कि इस बार प्रदेश में डेढ़ सौ से अधिक सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीतेंगे। प्रदेश में बीजेपी की सरकार फिर से बनेगी। पिछली बार कांग्रेस की सरकार आने के पीछे के कारण को उन्होंने खुले स्वर से गिनाया और कहा कि 2 अप्रैल की घटना में बीजेपी के प्रति दुष्प्रचार करने में कांग्रेस सफल रही थी। दूसरा उन्होंने 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वायदा किया था। वह नहीं कर सकी थी। किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी। यहां पर भी किसानों को धोखा दिया था।
ग्वालियर चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया का फायदा भी कांग्रेस ने उठाया था। सिंधिया को चेहरा बनाकर कांग्रेस चुनाव में उतरी थी मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही गई थी। सिंधिया जी के साथ भी कांग्रेस में धोखा दिया था। अब सिंधिया जी भी हमारे साथ है। बीजेपी को लाडली बहन योजना का फायदा भी मिलने जा रहा है। पहले जैसी अब स्थिति नहीं रही है कांग्रेस जातिवाद में समाज को बांट रही है मुसलमान को बीजेपी का डर दिखा रही है। इस तरह वोट को तोड़कर अपने पक्ष में करने के प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभाव देखने को मिल रहा है भारी बारिश में लोग भींगते हुए सड़कों पर आ रहे हैं और महिला बच्चे बुजुर्ग रात के 12 बजे तक जन आशीर्वाद यात्रा में उपस्थित होकर बीजेपी की प्रदेश सरकार को समर्थन दे रहे हैं, यही आशीर्वाद के बदौलत बीजेपी एक बार फिर से सर्वाधिक सीटें लेकर आ रही है।