भोपाल। अपनी मांगों के साथ पिछले कई दिनों से राजधानी में धरने पर बैठे दिव्यांगजनों की सुध लेने रविवार को प्रशासन चेत गया। प्रशासन के अधिकारियों को ये सुध तब आई है, जब एक दिन पहले क्षेत्रीय विधायक आरिफ मसूद इन प्रदर्शनकारियों की समस्या सुनने पहुंच गए थे। कई दिनों से भूखे प्यासे धरने पर बैठे इन दिव्यांगजनो को मसूद ने नाश्ते और खाने के पैकेट भी मुहैया कराए थे। इनकी समस्याओं को सुनकर उनके हक की लड़ाई लड़ने का वादा मसूद ने किया था।
स्थानीय नीलम पार्क में पिछले कुछ दिनों से दिव्यांग सरकार से अपनी 11 सुत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। इनकी मांगों को जानने न तो प्रशासन का कोई अधिकारी पहुंच रहा है और न शासन स्तर पर इनके लिए कोई राहत की बात हुई। जिसके बाद शनिवार को क्षेत्रीय विधायक आरिफ मसूद इनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने इन प्रदर्शनकारियों को दिन में नाश्ते के पैकेट और रात में खाने के लिए भोजन के पैकेट अपने हाथों से बांटे। दिव्यांगों ने विधायक मसूद जी को बताया कि उनकी मांगों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 6000 हजार करने, दिव्यांगों को रोजगार के लिए 50 हजार तंक का लोन, रोजगार में आरक्षण आदि शामिल हैं।
आनन फानन पहुंचे अफसर