Home » एसएसपी महाविद्यालय में हुई दो दिवसीय जी-20 वार्तामाउंट लिट्रा स्कूल की एनसीसी कैडेट प्रियंका रही प्रथम
मध्य प्रदेश

एसएसपी महाविद्यालय में हुई दो दिवसीय जी-20 वार्तामाउंट लिट्रा स्कूल की एनसीसी कैडेट प्रियंका रही प्रथम

प्रणित शुक्ला

बालाघाट:वारासिवनी नगर के शासकीय एसएसपी महाविद्यालय में विशेष पुनीत सागर अभियान के तहत दो दिवसीय जी -20 वार्ता का अयोजन किया गया।6 मप्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेन्ट कर्नल एम रविचन्द्रन के कुशल मार्गदर्षन में अयोजित इस वार्ता में जिले के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए।देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन की तर्ज पर विशेष पुनीत सागर अभियान’ के अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित जी-20 वार्ता में एनसीसी कैडेट्स ने अलग- अलग कुल 10 देशों का प्रतिनिधित्व कर वहा पर्यावरण अवनयन, प्लास्टिक प्रबंधन, निराकरण संबंधी विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किये।8 सितंबर से प्रारंभ हुई दो दिवसीय वार्ता के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझड़ के डीन डाॅ नरेश कुमार बिसेन व विशिष्ट अतिथि के रूप मे शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रवीण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ नरेश कुमार बिसेन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए केडेटस का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी विद्यार्थी जीवन एनसीसी केडेट रहे है, इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से केडेट्स देश में चल रहे नए कार्यक्रमों और घटनाक्रमों के प्रति जागरूक रहेंगे ही साथ ही उनमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना का भी संचार होगा।वही वार्ता के अंतिम दिन द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय वन सेवा के अधिकारी और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के ज्वाइंट डायरेक्टर नरेश कुमार यादव ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे साथ ही पर्यावरण संरक्षण जैव विविधता तथा मध्यप्रदेश में चल रहे टाइगर प्रोजेक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए केडेट्स को बालाघाट वनमण्डल के बारे में जानकारी दी।एनसीसी यूनिट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेन्ट कर्नल एम रविचन्द्रन द्वारा बताया गया कि ये कार्यक्रम केडेट्स के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ केडेट्स को राष्ट्र से जोड़ने तथा वोकल फाॅर लोकल की भावना को जागृत करता है।कार्यक्रम के अंतिम सत्र में पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर यूरोपीयन यूनियन की प्रतिनिधि केडेट प्रियंका मेश्राम माउण्ट लिटरा स्कूल, द्वितीय स्थान पर साउथ कोरिया की प्रतिनिधि वैभवी बघेल केंद्रीय विद्यालय बालाघाट एवं तृतीय स्थान ब्राजील के प्रतिनिधि नितिन एडे़, वीआरडी सीएम राईस स्कूल बालाघाट ने प्राप्त किया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए केप्टन डाॅ हेमंत कुमार मण्डाले, कार्यक्रम के समन्वयक लेफिटनेन्ट डाॅ दिव्या पाराषर एवं चीफ अफसर शलभ सिंह बैस को कमान अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कमान अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथियों एवं विषिष्ठ अतिथि महोदय को भी एनसीसी की ओर से इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह भेट किया गया।