Home » कर्म करते रहें कभी फल की चिंता न करें:विधायक जायसवाल,गांधी चौंक दही हांडी प्रतियोगिता में कटंगझरी रही विजेता
मध्य प्रदेश

कर्म करते रहें कभी फल की चिंता न करें:विधायक जायसवाल,गांधी चौंक दही हांडी प्रतियोगिता में कटंगझरी रही विजेता

प्रणित शुक्ला

बालाघाट:- देश भर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कुछ घरों मे 7 सितंबर तो कही 8 सितंबर को भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर जन्माष्टमी मनाई।जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वारासिवनी नगर के गांधी चौक में दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया जिनमे ग्राम वारा,कटंगझरी नगर पालिका वारासिवनी एवं वार्ड नंबर 9 की टीम शामिल है।इस अवसर पर बतौर मु्ख्य अतिथि मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल मौजूद रहे।प्रतियोगिता के दौरान नगर पालिका के फायर वाहन से की जा रही रिमझिम बारिश की फुहार के बीच युवा साथियों ने कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश की।आयोजन समिति द्वारा लगभग 30 फिट की ऊँचाई में दही हांडी बांधी गई थी। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल ने गांधी चौक में नगर पालिका द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाईट का शुभारंभ किया।इस दौरान नपाध्यक्ष सरिता दांदरे उपाध्यक्ष प्रीति शिव,नगर पालिका सीएमओ दिशा डहेरिया,पार्षद मोनू लिमजे,धरमु जोशी,मदन धर्मिक,मधु जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मप्र खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से हमे बहुत सिख मिलती है।श्रीकृष्ण से बड़ा गुरु इस दुनिया मे कोई नही है।भगवान श्रीकृष्ण का बाल रूप बच्चो से प्ररित होता है।हमे अपना कर्म करना चाहिए।फल की चिंता नहीं करना चाहिए।धर्म की रक्षा करने के लिए युद्ध भी जरूरी है।वही विधायक ने कहा कि शहर के मार्ग में स्टीट लाइट का काम चालू है।पूरा शहर रोशनी से जगमगायेगा। आज हमने गांधी चौंक मे स्ट्रीट लाईट की सौगात दी है।आने वाले समय मे गाँधी चौक में गाँधी जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। विधायक जायसवाल ने यह भी कहा कि वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में कही भी विकास की कभी कमी नही रहेगी।प्रतियोगिता मे एक के एक बाद एक टीमो ने घेरा बनाकर दही हांडी फोड़ने की कोशिश की मगर पहले राउंड में मटकी फोड़ने मे सभी टीमें असफल ही रही।दही हांडी प्रतियोगिता के इस अनोखे अयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या मे लोग वहां मौजूद रहे।लगभग चार राउंड तक चली प्रतियोगिता मे आखिरकार ग्राम कटंगझरी की टीम ने प्रतियोगिता मे जीत दर्ज की तो वही वॉर्ड नंबर 9 की टीम उपविजेता रही।विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा विजेता टीम को सात हजार एक रुपये व उप विजेता टीम वॉर्ड नंबर 9 को तीन हजार एक रुपये का नगद पुरुकार देकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका सभापति व वार्ड नंबर 10 के पार्षद संदीप मिश्रा ने कहा कि युवाओं की मांग के अनुरूप पिछले वर्ष से ही हमारे द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का शुरुवात की गई।हमारे द्वारा विधायक प्रदीप जायसवाल जी से नगर के ह्रदयस्थल गांधी चौक में स्टीट लाईट लगवाए जानें की मांग की गई थी।हमारे आग्रह पर गुड्डडा भैया ने गांधी चौंक पर स्ट्रीट लाइट की सौगात दी है।उन्होने कहा कि अगले वर्ष दही हांडी प्रतियोगिता को और भव्य स्वरूप मे अयोजित करने का प्रयास किया जाएगा।