Home » जन आशीर्वाद में हो गई वादा खिलाफी, मामला पहुंचा थाने
मध्य प्रदेश

जन आशीर्वाद में हो गई वादा खिलाफी, मामला पहुंचा थाने

भोपाल:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम मंत्रियों और दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मझगवां के मिचकुरिन से रविवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई। इसके साथ ही विवाद भी शुरू हो गए हैं। मामला थाने तक पहुंच गया है। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के पडवनिया कोठार निवासी मनीष यादव ने भाजपा के मझगवां मंडल अध्यक्ष प्रबल राव श्रीवास्तव पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने मझगवां थाना पुलिस से पेट्रोल और खर्च के पैसे दिलाने की मांग की है।

मनीष यादव ने थाना मझगवां में दी गई शिकायत में कहा है कि उसे मंडल अध्यक्ष प्रबल ने मिचकुरिन सभा में भीड़ लाने के लिए कहा था। उससे वादा किया था कि प्रति बाइक उसे पेट्रोल के अलावा 200 रुपये और भोजन का खर्च भी दिया जाएगा। वह सभा में 13 बाइक्स पर 26 लोगों को लेकर पहुंचा। इसके बाद जब उसने मंडल अध्यक्ष प्रबल राव से पैसे मांगे तो वह मुकर गया। जिन लोगों को वह साथ में लेकर आया था, उन्हें भोजन- पानी भी नहीं दिया गया। उसे अपने पैसे खर्च करने पड़े हैं। मनीष ने पुलिस से मांग की है कि वह उसे वादे के अनुसार मंडल अध्यक्ष या अन्य जिम्मेदारों से पैसे दिलाएं। पुलिस ने भी फिलहाल उसके आवेदन पर सील लगाकर पावती दे दी है।