Home » सरकार के तुगलकी फरमान से किसान परेशान: सचिन यादव
मध्य प्रदेश

सरकार के तुगलकी फरमान से किसान परेशान: सचिन यादव

भोपाल। पूर्व कषि मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश में सूखे और सिंचाई के लिए किसानों को बिजली न मिलने के हालात पर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जरूरतों के लिए परेशान हो रहा है और भाजपा सरकार अपने तुगलकी फरमानों में ही उलझी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का जितना हित किया है, वह भाजपा सरकार कभी नहीं कर पाएगी।

सचिन यादव ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पत्र लिख्कार पूरे प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की थी, लेकिन सरकार अपने आयोजनों और समारोहों में ही इतनी व्यस्त है कि उसे गरीब किसानों की परेशानियां नजर ही नहीं आ रही है। हर दिन होने वाले बड़े आयोजन और हर रोज प्रदेश में मौजूद रहने वाले दिल्ली के बड़े नेताओं की आगवानी में लगी सरकार प्रदेश की जनता को भूल ही गई है। उसकी परेशानियां उसे दिखाई ही नहीं दे रही हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार तत्काल सर्वे कराए और प्रदेश के सभी किसानों को मुआवज़ा दे उन्होंने कहा कि हमारी कमलनाथ सरकार ने किसानों को समय पर ऐतिहासिक मुआवज़ा दिया था जबकि खुद को किसान हितैषी सरकार और स्वयं को किसान पुत्र कहने वाले शिवराज जी के कार्यकाल का आलम यह है कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, सरकार के तुगलकी फरमान की वजह से बमुश्किल 7 घण्टे ही बिजली मिल रही है, जो पर्याप्त नहीं है
……………………………….