भोपाल। यदि हम आज प्रकृती को संरक्षित करते है तो इससे हमें तो फायदा मिलता ही है आने वाली पिढ़ियों को स्वस्थ वातावरण सहित उन्हें सहेजने का महत्वपूर्ण कार्य भी करते है। यह गहरी सीख आज महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में आयोजित प्रकृति संवाद एवं वृक्षारोपण में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जीवन बिमा निगम के झ़ोनल मैनेजर बी. माझी ने कही। जल, जंगल, जमीन संरक्षण के लिए वृक्षों को सहेजना जरूरी है।
हैल्पबॉक्स फॉउण्डेशन की ‘’मेरा शहर मेरी ज़िम्मेदारी’’ पहल के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना विंग, एम.एल.बी. कॉलेज के साथ वृहद वृक्षारोपण तथा प्रकृति संरक्षण संवाद का आयोजन किया गया। सहयोगी के रूप में एल.आई.सी. मध्यक्षेत्र उपस्थित रहा। कालेज प्रिंसिपल डॉ. मुकेश दिक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण को बहुत महत्त्व दिया गया है। इसके लिए महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा वर्ष भर स्वच्छता, वृक्षारोपण, वॉल स्लोगन सहित विभिन्न जागरूकता एवं प्रकृति संरक्षण के कार्य किए जाते है। युवाओं को सायकल से प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए एवरेस्टियर भगवान सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर हैल्पबॉक्स की कविता अवसरकर द्वारा अतिथियों का स्वागत सहित पर्यावरण पत्रिका वसुधा भेंट की गई। वृक्षारोपण में आज प्रमुख रूप से कदम, गूलर, शमी, बरगद, कचनार, पलाश, बेल, अर्जुन, मौलश्री, शीशम, महुआ के पौधे लगाए तथा एन.एस.एस. कार्यकर्ताओं ने इन्हें अपना नाम देकर सहेजने की जिम्मेदारी भी ली।
कार्यक्रम में एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अनिता दुबे, एन.एस.एस. वालेंटियर, प्राध्यापक, एवरेस्टियर भगवान सिंह, हैल्पबॉक्स से सुनील, कविता, तेजकुमार, कार्यकर्ता उपस्थित थे।