.लाडली बहना, सीखोऔर कमाओ, तीर्थ दर्शन देंगी जीत का सहारा
भोपाल। पिछले चुनाव की कमियों को पूरा करने और जीत को मजबूत करने में जुटी भाजपा ने प्रदेशवासियों के लिए योजनाओं के द्वार खोल रखे हैं। इनमें खास नजर महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गो पर जमी हुई है। अलग.अलग योजनाओं से इनको आकर्षित कर चुनावी समीकरण साधने की कोशिश भी है और पिछले चुनाव की कमी को पूरा करने की मंशा भी।
महज एक प्रतिशत की कमी से चुनावी फतेह बटोरने से चूकी भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए योजनाओं का सहारा लिया है। महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना के जरिये करीब डेढ करोड से ज्यादा महिलाओं को भाजपा ने अपने साथ जोडने का पांसा फेंक दिया है। हर माह एक हजार रुपए देने की शुरूआत अब सवा हजार तक पहुंच गई है और इसे आगे चलकर तीन हजार रुपए तक करने का भाजपा का ऐलान भी है। इसी योजना को कांग्रेस ने अपने चुनावी एजेंडे में शामिल किया है। लेकिन कांग्रेस की योजना को कब घर बसेगा, कब मेहमान आएंगे…. की तरह लेते हुए महिलाओं का इस पर भरोसा कम ही है। कारण यह है कि पिछले चुनाव के बाद कांग्रेस की जो गत बनी है, वह फिलहाल मतदाता भूला नहीं है। ऐसे में भाजपा की लाडली बहना इस चुनाव के लिए फैसले में बड़ी भूमिका निभा सकती है।
युवाओं से उम्मीद
इस बार चुनाव में करीब 30 लाख से ज्यादा ऐसे युवा जुड़ने वाले हैं, जो अपने जीवन का पहला मतदान करेंगे। उम्र के18वें बसंत में पहुंचने वाले इन युवाओं ने अपने अब तक के जीवनकाल में महज भाजपा का ही शासनकाल देखा है। कांग्रेस की रीति, नीति और उनका व्यवहार उनके लिए किस्सों.कहानियों में ही समाया हुआ है। इधर भाजपा सरकार द्वारा इन युवाओं को लक्ष्य में रखकर बनाई युवा नीति और उनके लिए की गई रोजगार की कोशिशें भी युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम करने वाली हैं। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप, सीखो और कमाओ योजना के लिए विभिन्न विभागों की वेकेंसी के साथ भाजपा ने युवा वर्ग में यह विश्वास कायम करने में सफलता पाई है कि उनके भविष्य की उसको फिक्र भी है और इसके लिए वह प्रयास भी कर रही है।
बुजुर्गों को दिए पंख
मध्य प्रदेश बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।हवाई जहाज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन की शुरुआत 21 मई 2023 से हुई। जिसमें बड़ी तादाद में बुजुर्गों ने तीर्थ दर्शन भी किए और हवाई यात्रा का अनुभव भी हासिल किया। इधर मुख्यमंत्री शिवराज ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में पेंशनर्स को एक बड़ा फायदा देते हुए उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढोत्तरी कर दी है, जिससे उन्हें अपने जरूरी कामों में आसानी मिलने वाली है।
किसान भी हुए निहाल
मप्र में किसानों को लाभ पहुंचाने वाली कई योजनाएं लागू हैं, जिनसे किसानों को अपनी फसल का उचित दाम और बेहतर जीवनयापन के साधन पैदा हुए हैं। इन योजनाओं के साथ केन्द्र सरकार की कई योजनाएं भी प्रदेश के किसानों को फायदा पहुंचा रही हैं। इनमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पीएम किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि शामिल हैं।
भाजपा के पास ये दम
=प्रदेश की करीब डेढ़ करोड़ महिलाओं को हर माह मिल रहे हैं 1250 रुपए। इस राशि में अभी बढ़ोतरी होगी।
=भांजियों को लैपटॉप और स्कूटी से मिले पंख
=लाड़ली लक्ष्मी योजना से सुरक्षित हुआ बेटियों का भविष्य
=10 हजार से ज्यादा युवा प्रदेश के गांव गांव तक जनसेवा मित्र बनकर काम कर रहे। इस प्रशिक्षण के बदले उन्हें हर माह 8 और 10 हजार रूपए मानदेय भी मिल रहा है।
=सीखो और कमाओ योजना (SKY) ने बेरोजगारी भत्ता की लानत से बाहर निकालकर युवाओं का स्वाभिमान बढ़ाया
=बुजुर्गों को हवाई यात्रा के जरिए तीर्थदर्शन और पेंशनरों को महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी